आजकल बहुत से युवा ऐसे भी है, जो कि नौकरी छोड़कर खुद का एक बिज़नेस करने के बारे में सोचते है। और खुद की पहचान बनाने के लिए काम करते है। और बहुत से युवा इसमें सफलता भी हासिल कर लेते है। और सफलता की कुछ ऐसी ही खास कहानियां हम भी आपके लिए लेकर आते रहते है। और इस बार भी अनोखी कहानी लेकर आये है, जो कि संजीव बिकचंदानी जी की है । जिन्होंने एक साथ दो स्टार्ट अप की शुरुआत की है। और आज उन्हें 28 हज़ार करोड़ रुपए का फायदा होने लगे। उन्होंने नौकरी छोड़कर अपनी खुद की एक पहचान बनने के लिए सोचा था। और उन्होंने अपने इस त्याग को व्यर्थ नहीं जाने दिया। और उन्होंने जीवन की सबसे बड़ी मुश्किलों का हल निकालकर अपने बिज़नेस स्टार्ट अप किया। उन्होंने एक तो नौकरी ढूंढने वाली समस्या और अच्छे और जीवन साथ की तलाश करने वालो के लिए ऑनलाइन एप्प की शुरुआत की थी। जिसके चलते उन्हें करोडो का फायदा हिओ रहा है ।
नौकरी नहीं करना चाहते थे संजीव बिकचंदानी
बता दे कि, संजीव बिकचंदानी जी कभी नौकरी नहीं करना चाहते थे। और अपनी एक पहचान बनाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने अपनी एक बिज़नेस की शुरुआत के लिए भी सोचा था, लेकिन उन्हें कुछ समय तक मज़बूरी में नौकरी भी करनी पड़ी थी ।और उन्होंने की भी , इसलिए उन्होंने बिज़नेस के बारे में सोचा।
की दो कंपनियों की शुरुआत एक साथ
साल 1990 में ही संजीव ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो कम्पनियो की शुरुआत की थी इंडमार्क और एमफोएज की शुरूआत की थी। लेकिन कुछ समय के बाद ही उनके दोस्त ने उनका साथ बीच में ही छोड़ दिया था। और वे दोनों सिर्फ 3 साल तक ही साथ रहे थे। और संजीव के हिस्से में इन्फोएज कम्पनी आयी थी। दोस्त के अचानक चले जाने से वो परेशान तो हुए थे , लेकिन उन्होंने खुद से कभी हर नहीं मानी थी। और उन्होंने कम्पनी को चलाने के लिए खुद भी एक कोचिंग में पढ़ाना शुरु किया। और इस तरह से वो पढ़कर अपना खर्च भी चलाते थे।
इसे भी अवश्य पढ़े:-कांस्टेबल के कर्तव्य के साथ निभा रही है माँ की ज़िम्मेदारी भी, कांस्टेबल की ड्यूटी करते हुए संभालती है सात महीने
आज बना चुके है 28 हज़ार करोड़ रुपए का टर्न ओवर
कुछ समय के बाद मेहनत की। और उन्होंने 90 के दशक में नौकरी डॉट कॉम की शुरुआत की थी। और sanjeev bikchandani की ये कम्पनी 28 हज़ार करोड़ रुपए के टर्न ओवर तक कमा चुकी है। और एक प्रेरणा भी बन गए है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-उम्र है सिर्फ दो साल, लेकिन दिमाग किसी कंप्यूटर से भी तेज़ है इस बच्चे का, सवाल से पहले ही दे देता है जवाब , देखकर आप भी…
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले