ये पत्ते कोई मामूली पत्ते नहीं है, साल भर में ही इन पत्तो को बेचकर इन वनवासियों ने कमा लिए 630 करोड़ रुपए, आखिर कौन से पत्ते है ये जानिये

भारत में ऐसे बहुत से लोग है, जो कई संसाधन के होते हुए भी रोज़गार के अवसरो को नहीं देख पाते है। और स्वयं इस दुविधा में रहते है, कि खुद की पहचान कैसे बनाये। लेकिन देश के कई राज्य ऐसे है कि, जहाँ पर संसाधन के होते हुए रोज़गार के नए नए अवसर मिल ही जाते है। और ऐसा ही कुछ हो रहा है भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में भी। जहाँ पर तेन्दु के पत्तो का संग्रहण हुआ है। और वहां के लोगो को भी रोज़गार के अवसर भी मिल रहे है। और वे साल भर में ही करोड़ो रूपेय कमा चुके है। वहां के कई लाखो मज़दूरों को व्यवसाय भी मिल गया है। और वे रोज़गार पाकर अपने परिवार को भी देख रहे है। और उनका लालन पालन कर रहे है। इन तेन्दु पत्ता का मुख्य रूप से प्रयोग बीड़ी बनाने के लिए किया जाता है। और इसकी मजबूत होने का गुन इसे ओर भी खास बना देता है। आईये जानते है इस विषय में।

12 लाख वनवासियों को मिल रहा है रोज़गार
12 लाख वनवासियों को मिल रहा है रोज़गार

12 लाख वनवासियों को मिल रहा है रोज़गार

सबसे खास बात तो ये है, कि छत्तीसगढ़ के कई इलाको में इस तेन्दु पत्ते का बहुत उद्पादन हुआ है। और लगभग 12 लाख वनवासी के मज़दूरों को रोज़गार मिल रहा है। और जिसके कारण बेरोज़गारी कुछ कम होती नज़र आयी है। क्योकि पिछले कुछ समय से वहां के वनवासी इस काम को कर तो रहे थे । और इस बार 2020 में 953000 और साल 2021 में 1306000 तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है। और ये इन पिछले सालो में बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है। क्योकि छत्तीसगढ़ में बहुत सारे तेंदूपत्ता का उद्पादन हुआ है।

बहुत से क्षेत्रों से किया गया है तेन्दु पत्तो का संग्रहण
बहुत से क्षेत्रों से किया गया है तेन्दु पत्तो का संग्रहण

बहुत से क्षेत्रों से किया गया है तेन्दु पत्ता का संग्रहण

छत्तीसगढ़ के कई इलाको से तेन्दु पत्तो का संग्रहण तेज़ी से किया गया है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के अंतर्गत आने वाला एरिया बीजापुर में इस साल 52000 संग्रहणकर्ताओं के द्वारा ही 32 करोड़ तेंदूपत्ता का उदपादन हुआ है। और इसके अलावा सुक्कमा क्षेत्र में 44000 संग्रह्कर्ताओ के द्वारा ही करीब 40 करोड़ तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है।

दरअसल तेन्दु पत्ते का उपयोग बीड़ी बनाने में किया जाता है
दरअसल तेन्दु पत्ते का उपयोग बीड़ी बनाने में किया जाता है

इसे भी अवश्य पढ़े:-जीना है, तो इस बेटी से सीखिए! कैंसर जैसी बिमारी से भी नहीं मानी हार, योद्धा की तरह लड़ते हुए इस बेटी ने दी 10वी की

क्यों बिकता है तेन्दु पत्ता इतना

दरअसल तेन्दु पत्ते का उपयोग बीड़ी बनाने में किया जाता है। और हालाँकि ये बीड़ी स्वास्थय के लिए ठीक नही है , लेकिन हम ये नहीं भूल सकते है कि, इसके पत्ते के काम से कई लाखो मज़दूर और गरीब लोगो का घर चलता है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-इंजीनियरिंग छोड़कर शुरू किया खुद का बिज़नेस, और आज उसी बिज़नेस से बना लिया 750 करोड़ का टर्न ओवर

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram