पापा के साथ उडी पापा की परी, पिता के साथ उड़ान भरकर रच दिया इतिहास, इंडियन एयर फाॅर्स में एक साथ फाइटर जेट प्लेन उड़ाकर किया कमाल

फ्लाइंग अफसर बनी अनन्या शर्मा ने हाल ही में अपने पिता के साथ हाल ही में फाइटर जेट प्लेन उड़ाकर एक इतिहास रच दिया है। और ये बहुत ही गर्व की बात है कि किसी बाप बेटी की जोड़ी ने ऐसे एयर फाॅर्स में ऐसे लड़ाकू विमान की सफलता पूर्वक उड़ान भरी हो। और वाकई में ही गर्व का क्षण माना जा सकता है। बता दे कि, फ्लाइंग अफसर अनन्या शर्म ने साल 2021 में इंडियन एयर फाॅर्स ज्वाइन किया था। और उनके पिता 1989 से ही इंडियन एयर फाॅर्स में अफसर के तौर पर कार्यरत थे। ऐसा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि, किसी बेटी ने अपने पिता के साथ इस तरह से वायु सेना में फाइटर जेट उडाकर सफलता पूर्वक उडान भरी हो। ये पिता बेटी की जोड़ी कर्नाटक के बीदर की है। जिसमे पिता संजय शर्मा तो पहले से ही वायु सेना में कार्यरत थे। और उनकी बेटी भी अब अनन्या शर्मा जी भी अब वायु सेना में एक फ्लाइंग अफसर के तौर पर भर्ती हो गयी है।

पिता बेटी ने हॉक-132 प्लेन उड़ाया साथ में
पिता बेटी ने हॉक-132 प्लेन उड़ाया साथ में

पिता बेटी ने हॉक-132 प्लेन उड़ाया साथ में

कर्नाटका के बीदर में एक पिता और उनकी बेटी ने साथ में हॉक-132 प्लेन उड़ाया है , जो की एक लड़ाकू विमान है। उसकी सफलता पूर्वक उड़ान भरने में सफल रहे है। और ये आज तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। बता दे कि अनन्या शर्मा के पिता संजय शर्मा फाइटर स्ट्रीम में कमीशन रहे है। और वे भी इससे पहले कई सफल उड़ान भरने के लिए अग्रसर रहे है। और अब उनकी बेटी भी उनके साथ उड़ान भरी है।

पिता से ही मिली एयर फाॅर्स में भर्ती की प्रेरणा
पिता से ही मिली एयर फाॅर्स में भर्ती की प्रेरणा

इसे भी अवश्य पढ़े:-गर्व है भारत की इस बेटी पर, विदेश में पढ़कर भी नहीं भूली अपने वतन को, भारत की पहली अर्थशास्त्री महिला बनकर गौरव कमा

अनन्या शर्मा पिता से ही मिली एयर फाॅर्स में भर्ती की प्रेरणा

अनन्या शर्म बताती है कि, उन्होंने शुरु ही अपने पिता को शुरू से ही एयर फाॅर्स मे देखा है।और उन्हें देखकर एक अलग ही जोश आजाता था। और तभी से ही उनके मन में भी अपने पिता को देखकर जोश आजाता था। और उन्हें देखकर ही उन्हें एयर फाॅर्स में भर्ती होने के लिए प्रेरणा मिली है। और साल 2021 में इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन की थी। और इस बार अपने ही पिता के साथ उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है।

अनन्या शर्मा ने साल 2021 में इंडियन एयर फाॅर्स ज्वाइन किया था।
अनन्या शर्मा ने साल 2021 में इंडियन एयर फाॅर्स ज्वाइन किया था।

इसे भी अवश्य पढ़े:-गर्व है भारत की इस बेटी पर, विदेश में पढ़कर भी नहीं भूली अपने वतन को, भारत की पहली अर्थशास्त्री महिला बनकर गौरव कमा

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram