IRS अधिकारी की शादी की तस्वीरो पर हो गया हंगामा, तस्वीर देखकर लोगों ने कहा, कितना मोटा दहेज मिला?, अधिकारी ने ट्रोलर्स को दिया कुछ ऐसा जवाब

अक्सर हमने कई ऐसी शादियां देखी होंगी, जिसमे दहेज कि मांग को लेकर कई सवाल उठते है। लेकिन बहुत कम ऐसी शादियां होती है, जो टिक पाती है। लेकिन कई शादियां ऐसी होती है, कि जिसमे कई लोग उसकी शानो शौकत देखकर खामखां ही दहेज के सवाल करते है। लेकिन असलियत इससे थोड़ी अलग होती है। आज की कहानी भी कुछ ऐसी है। जिसमे हम आज IRS अधिकारी विकास प्रकाश सिंह जी बारे में चल रही एक बात का ज़िक्र करेंगे। क्योकि उन्होंने अभी कुछ समय पहले शादी की है। और लोगों ने कई तरह तरह से कमेंट करके उनसे दहेज़ को लेकर सवाल किया है , जिसमे उन्होंने एक सवाल किसी यूजर ने ये किया था, कि “कितने करोड़ का दहेज मिला है”? इस पर विकास प्रकश सिंह ने अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। बता दे कि, उनकी शादी को लेकर कई तरह से लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है , आईये जानते है, कि उन्होंने ट्रोलर्स को क्या जवाब दिया है।

 प्रकाश सिंह जी ने कुछ ऐसे जवाब दिया है। जो कि ट्रोलर्स का मुँह चुप करवाने के लिए काफी था।
प्रकाश सिंह जी ने कुछ ऐसे जवाब दिया है। जो कि ट्रोलर्स का मुँह चुप करवाने के लिए काफी था।

 ट्वीट के ज़रिये शेयर की शादी की तस्वीरें

विकास प्रकाश सिंह जी ने अपनी कुछ समय पहले ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी। और उनके तस्वीर शेयर करने के बाद उनके इस तस्वीरो में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, कि मैंने अपने प्यार को विवाह में बदल किया। और लोगों ने उनके ये कैप्शन को ध्यान देने के बजाय उनके अधिकारी होने के कारण उनसे दहेज़ को लेकर कई सवाल किये है। जिसका प्रकाश सिंह जी ने कुछ ऐसे जवाब दिया है। जो कि ट्रोलर्स का मुँह चुप करवाने के लिए काफी था।

किसी ने जब पूछा "कितने करोड़ का दहेज़ मिला ?"
किसी ने जब पूछा “कितने करोड़ का दहेज़ मिला ?”

इसे भी अवश्य पढ़े:-“कोई छोटी नौकरी कर लो”, कहते थे रिश्तेदार, लेकिन इस मज़दूर के बेटे ने नहीं मानी हार, मेहनत से परीक्षा पास की, आज बन …

विकास प्रकाश सिंह किसी ने जब पूछा “कितने करोड़ का दहेज़ मिला ?”

उनकी शादी की तस्वीरो पर एक यूजर ने लिखा था कि “कितने करोड़ का दहेज़ मिला है ?” इस पर इस IRS अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि “जब करोगे तब समझ आएगा कि लव मैरिज में बीवी मिलना ही बड़ी बात है। और यही नहीं एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि “दोनों के पैरेंट्स इतना दुखी क्यों दिख रहे हैं?” तो इस बात का जवाब देते हुए प्रकाश जी ने लिखा कि “खुशी के आंसू वाला चेहरा है, दुखी नहीं है। फोटोग्राफर और लंबी कतार का दबाव है पिता जी की आदत भी है थोड़ा कम हंसने की।” ये सब जवाब सुनकर और देखकर लोग भी उनकी तारीफ कर रहे है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-“कोई छोटी नौकरी कर लो”, कहते थे रिश्तेदार, लेकिन इस मज़दूर के बेटे ने नहीं मानी हार, मेहनत से परीक्षा पास की, आज बन …

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram