कभी किया था बोलेरो देने का वादा आनंद महिंद्रा ने, आज वो वादा निभा दिया, दे दिया कबाड़ के बदले ये शानदार गाडी

हम अपने इस जीवन में कई लोगो से वादा करते है। और बहुत से लोग उन वादो को पूरा भी करते है। लेकिन आज कहानी एक ऐसे वादे की, जिसने एक अनोखी सी छाप छोड़ थी। और पूरी दुनिया में एक खास बात हो गयी। आज हम बात आनंद महिंद्रा के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने एक इंसान से काबाद से बनी जुगाड़ गाड़ी के बदले उन्होंने बोलेरो जीप दे दी। वाकई उनकी दरियादिली का क्या ही कहना। क्योकि ऐसा ऐसा बहुत ही लोग कर पाते है। कि अपने वादे को समय रहते पूरा करे दरअसल ये घटना है महाराष्ट्र की। जहाँ पर एक सामान्य परिवार के रहने वाले दत्तात्रेय नाम के इस इंसान ने अपने बेटे की ज़िद्द पर एक जुगाड़ वाली गाडी बनाकर दे दी है। और इसके बाद उनके द्वारा बनायीं ये गाडी आनंद महिंद्रा को बहुत पसंद आयी थी। और उन्होंने ये स्टोरी अपने ट्ववीट अकॉउंट पर शेयर की थी। इसके बाद ये व्यक्ति खबरों में आ गया था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी के मालिक है आनंद महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी के मालिक है आनंद महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी के मालिक है आनंद महिंद्रा

बता दे कि आनंद महिंद्रा, महिंद्रा एंड कम्पनी के मालिक है। और उन्होंने सफलता की इतनी ऊंचाई पर भी रहकर धरातल की सच्चाई को महसूस किया है। क्योकि वे धरती से जुड़े रहने वाले लोगो में से ही है। क्योकि भले ही उनका स्वाभाव साधारण जो, लेकिन उनके काम असाधारण है। और यही उनकी खासियत है। क्योकि उनके द्वारा किये गए कई कार्यो से हमे भी सीख और प्रेरणा मिलती है।

कबाड़ के जुगाड़ के बदले दे दी बोलेरो
कबाड़ के जुगाड़ के बदले दे दी बोलेरो

इसे भी अवश्य पढ़े:-“अब मुँह छूपावत क्या होत, जब खुल ही गयो भेद”,पहले पति का झूठा डेथ-सर्टिफिकेट बनवाया,फिर 14 साल तक लूटा सरकार को इस …

कबाड़ के जुगाड़ के बदले दे दी बोलेरो

महाराष्ट्र के रहने वाले दत्तात्रेय नाम के एक इंसान ने एक बार बहुत कम बजट के उपयोग से एक बेहतरीन कार बनाकर तैयारी की। और उसके बाद महिंद्रा जी को जब इस बारे जब पता चला, तो वो बहुत प्रभावित हुए थे। और फिर उन्होंने इस से के ज्यादा खुशी महसूस की थी। कि किस तरह से कम संसाधनों के प्रयोग से भी अच्छा खास अविष्कार बनाया है।

महाराष्ट्र के रहने वाले दत्तात्रेय नाम के एक इंसान ने एक बार बहुत कम बजट के उपयोग से एक बेहतरीन कार बनाकर तैयारी की।
महाराष्ट्र के रहने वाले दत्तात्रेय नाम के एक इंसान ने एक बार बहुत कम बजट के उपयोग से एक बेहतरीन कार बनाकर तैयारी की।

इसे भी अवश्य पढ़े:-अब पैसो की नहीं होगी चिंता, पूरा परिवार घूम सकेगा, इन सस्ती कार्स में, क्योकि इन सात सीटर की कीमत ही इतनी कम है, कि है

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram