कहने को तो ये एक गावं है, लेकिन इस गाँव की अमीरी देखकर आप भी कहेंगे “गाँव हो तो ऐसा”, हर आदमी के खाते में जमा है लाखो रुपए

आपने गाँव तो कई देखे और सुने होंगे। लेकिन आपने क्या कभी ऐसे गाँव के बारे में सुना है, जो कि, देखने में भी शहर जैसा हो, लेकिन वह ग्रामीण इलाका ही हो। जी हाँ आज हम एक ऐसे गाँव के बारे में आपको बताएंगे, जो न सिर्फ सुविधाओ में सम्पन्न है, बल्कि वह फ गाँव पहला ऐसा गाँव है, जो कि संपन्नता में भी किसी से कम नहीं है। और देश का सबसे ज्यादा अमीर गाँव माना जाता है। और क्योकि ये गाँव सस्बे जात्यादि अमेरे है। और धनवान है। और इस गाँव के करीब 65 प्रतिशत लोगो के अकाउंट में 15 लाख रुपए जमा है। और उसका एक खास कारण है।और ये जानना आपके लिए दिलचस्प रहेगा, कि कोई गाँव आखिर एक गाँव होते हुए इतना अमीर हो सकता है ? दरअसल लोगों की ये मान्यता शुरू से रही है। कि कई लोग जो गाँव में रहते है, वह गरीब होते है। या फिर अनपढ़ होते है। लेकिन यहां बात थोड़ी अलग है। इस अनोखे गाँव ने इस मिथ को भी गलत साबित कर दिया है। क्योकि बहुत से लोग ऐसा सोचते है, कि गाँव में तरक्की नहीं हो सकती है। लेकिन ये अमीर गाँव का नाम  मदपार गांव है।, जो कि गुजरात के कच्छ के इलाके में बसा हुआ है।

मदपार गाँव के सभी लोगों के घर एकदम पक्के मकानों से बनाए हुए है।
मदपार गाँव के सभी लोगों के घर एकदम पक्के मकानों से बनाए हुए है।

पक्के बने है सभी के मकान

मदपार गाँव के सभी लोगों के घर एकदम पक्के मकानों से बनाए हुए है। और सबसे खास बात तो ये है। कि यहाँ पर आपको ज्यादातर घर पक्के बने ही मिलेंगे। साधारण तौर से देखे, तो गाँव में घर कच्ची मिटटी के बने हुए होते है। और इसलिए वहां पर संसाधनों की कमी भी होती है। लेकिन मदपार गाँव में बहुत से लोगों के घर पक्के सामान से बने हुए है। और समपन्न है।

हर शख्स के खाते में है लाखो रुपए
हर शख्स के खाते में है लाखो रुपए

इसे भी अवश्य पढ़े:-कमाल का रिश्ता है ये तो, ऐसी खास दोस्ती को सलाम है, कर्नाटका के इस युवक ने मनाया अपने कुत्ते का जन्मदिन, 100 किलो का का

मदपार गांव हर शख्स के खाते में है लाखो रुपए

सबसे बड़ी खास बात तो ये है कि, इस मदपार गाँव के लोगों के खातों में करीबन करीब 15 लाख रुपए तक का डिपोसिट है। और ये उनकी अमीरी को जताने के लिए काफी है। लेकिन इसका कारण क्या है ? दरअसल इस गाँव के हर युवा बाहर के देशो में जाकर नौकरी करते है। और फ़ालतू के खर्च नहीं करते है। जिस कारण ये गाँव तरक्की कर रहा है।

दरअसल इस गाँव के हर युवा बाहर के देशो में जाकर नौकरी करते है।
दरअसल इस गाँव के हर युवा बाहर के देशो में जाकर नौकरी करते है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-भा गया मॉडर्न दुल्हनिया का ये देसी अंदाज़, ट्रैक्टर पर ली धांसू एंट्री, दुल्हन को देख हैरान हुए बाराती और घराती, ताल…ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram