हाल ही में बोर्ड परीक्षाओ के परिणाम जारी किए गए है। जिसमें बहुत से विद्यार्थीयो ने बहुत से टॉप स्थान में जगह बनायीं है। और शायद इसी के कारण बहुत से युवाओ ने हर साल टॉप करके एक पहचान बनायीं है। और क्योकि इस बार की CBSC की परीक्षा के परिणाम में बेटियों ने ही बाज़ी मरी है।और इस बार का बोर्ड की परीक्षा का परिणाम इसलिए भी खास है, क्योकि सबसे ज्त्यादा बेटियों ने बोर्ड की परीक्षाए पास करके उसमे मानो एक रिकॉर्ड ही बना दिया है। और आज हम आपके सामने, आपके लिए कुछ ऐसी ही बेटियों के उदाहरण लेकर आये हे, जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में न सिर्फ सफलता हासिल की है। बल्कि उसमे अच्छा खासा रैंक भी हासिल किया है। जिसमे नगर सबसे पहले बात करे, तो इसमें उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। और एक मानो इतिहास ही रचा डाला हो। अब वाकई ये फिर से साबित हो गया है, कि हमारे भारत को बेटी भी किसी से कम नहीं है।
बुलंदशहर की तान्या सिंह ने हासिल किये 500 में से 500 अंक
सबसे बड़ी और खास बात तो ये है कि, बुलंदशहर से तान्या सिंह ने इस CBSC की बोर्ड परीक्षा में 500 में 500 अंक हासिल किये है। जो कि सराहनीय है। क्योकि एक तो पहले ही बेटियों के की लिए इतनी सारी पबंदिया होती है। और फिर ऐसे ही हालातो में कोई बेटी इतना नाम रोशन करती है, तो गर्व तो होता ही है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-धर्म के ठेकेदारों को दिया ऐसा जवाब, अपने मुस्लिम धर्म को छोड़कर बन गयी हिन्दू बहु, आज़मगढ़ की है ये प्रेम कहानी
सौम्या नामदेव को 500 में से 497 नंबर मिले हैं
स्कूल की एक छात्र सौम्या नामदेव को 500 में से 497 नंबर मिले हैं। जिसमे उन्होंने लगभग पुरे मार्क्स हासिल करने में कोई खास कसर नहीं छोड़ी है। इन सफलताओ से भी साफ पता चला है कि, हमारी बेटिया से किसी भी कम नहीं है। और इनके आलावा भी भारत की ऐसी बेटिया है, जिन्होंने इस साल के बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-एक नए अवतार में उतरेगी मारुति का ऑल्टो K-10 मॉडल, अगस्त में आ जाएगी मार्केट में
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले