विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाए गए । नरसंहार की कहानी सुनकर दंग रहे लोगों के सामने और एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी पेश की जा रही है। धर्म परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा 2009 से केरल और मैंगलोर की 32,000 लड़कियों को हिंदू और ईसाई धर्म से इस्लाम में परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया गया। धर्म परिवर्तन के बाद इनको सीरिया, अफगानिस्तान और दूसरे आईएसआईएस क्षेत्रों में भेज दिया गया। द कश्मीरी फाइल के बाद प्रोड्यूसर विपुल शाह दिल दहला देने वाली और एक और सच्ची कहानी पर ‘द केरल स्टोरी’ पर फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म के टीजर को काफी दिलचस्प तरीके से ऑडियंस के सामने पेश किया गया हैं। जहां विजुअल्स की जगह कुछ सच्चाई । दरअसल, विपुल शाह की यह फिल्म उन 32 हजार लड़कियों के गायब होने की कहानी है, जो वापस कभी अपने घर नहीं लौट पाईं। मेकर्स ने यूट्यूब और बाकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का 1 मिनट 10 सेकेंड का एक छोटा सा टीजर रिलीज कर दिया है।
इसे भी पढ़े :- ऐश्वर्या राय की ख़ूबसूरती को लेकर इमरान हाशमी ने बेहद भद्दी बात कह दी जिसकी वजह से करना पड़ा ऐश्वर्या को ऐसा
महिलाओं की तस्करी और धर्म परिवर्तन की कहानी बयां करेगी ‘द केरला स्टोरी’
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद अब एक और सच्ची व दिल दहला देने वाली घटना पर फिल्म बनने जा रही है। इस बार सच से पर्दा उठाने का जिम्मा लिया है निर्माता विपुल शाह. इस फिल्म को लेकर एक टीजर में रिलीज कर दिया गया।
टीजर के इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि शुरुआत में डिजिटल घड़ी पर वक्त दिखाया जा रहा है। रात के 11:56 से शुरू होकर यह घड़ी 12:01 बजे पर रुक जाती है.। घड़ी रुकने के बाद वीडियो में यह लिखा आ रहा है, कि अगर आपकी बेटी देर रात तक घर वापस ना लौट आए तो आप को कैसा महसूस होता है? केरल में हजारों लड़कियां गायब हो चुकी हैं और पिछले 12 सालों में वह अपने घर कभी नहीं आईं। इस वीडियो में बैकग्राउंड में कई लोगों के रोने की आवाज सुनाई दे रही है।
इसे भी पढ़े :- लोगो की आलोचना से परेशान होकर कपिल शर्मा जल्द अपना शो बंद कर सकते है , इस कारण लिया इतना बड़ा फैसला
वीडियो में आगे वह 24 जुलाई को केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अचुतानंदन (2006-11) का भाषण दिखाया जा रहा है। वह मलयाली भाषा में बात कर रहे हैं लेकिन उसका अंग्रेजी अनुवाद वीडियो में लिखा गया है। वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘पॉपुलर फ्रंट भी बैन लगाई जा चुका संगठन एनडीएफ के एजेंडे की तरह एजेंडा बना रहा है और वह केरल को एक मुस्लिम राज्य बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्हें आने वाले 20 सालों में केरल को मुस्लिम राज्य बनाना हैं।
वीडियो में आगे यह लिखा है कि हजारों लड़कियों की पिछले 10 सालों से आईएसआईएस और दूसरे इस्लामिक युद्ध क्षेत्रों में तस्करी की गई है। फिल्म के नाम के बाद वीडियो की आखिर में यह लिखा गया है । कि यह कहानी 32 हजार लड़कियों की सच्ची कहानी है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब कई निर्माते लोगों के सामने अपनी फिल्मों के जरिए सच्चाई लाने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy.com से जुड़े रहे।