टाटा साम्राज्ञी रतन टाटा ने खरीद ली सरकार से ये कम्पनी, जल्द ही शुरू होगा काम, दो साल से बंद पड़ी थी ये कम्पनी, लेकिन अब….

भारत के कई उद्योगपतियों के नाम आपने कभी न कभी ज़रूर सुने होंगे और उनमे से एक खास नाम रतन टाटा जी भी है। जिन्होंने अपनी काबिलियत को कभी कम नहीं आँका। और बन गए दुनिया के सबसे अमीर बुसिनेसमैन। आज हर कोई उनक मिसाल देता है। उन्होंने अपने अब तक के जीवन में आराम से ज्यादा हमेशा काम किया है , और सबसे खास बात ये कि, उन्होंने अपने काम के प्रति अनुशासन को कभी कमज़ोर नहीं होने दिया था। और इसके परिणाम स्वरूप वे आज सफलता के उच्च शिखर पर है। और एक उदाहरण बन गए है। आज के इस लेख में हम ऐसी कम्पनी के बारे में बात करने जा रही है, जो कि रतन टाटा ने अब खरीद ली है। और ये कम्पनी सरकार की थी। और अब ऐसी उम्मीद है कि, इसके बाद ही काम शुरू हो जायेगा , और उम्मीद है कि, रोज़गार भी बढ़ेगा। आखिर कौन सी है, ये कम्पनी आईये जानते है।

नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड खरीदी है रतन टाटा ने
नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड खरीदी है रतन टाटा ने

नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड खरीदी है रतन टाटा ने

बता दे कि, नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड नाम की ये कम्पनी जिस पर सरकार का अधिग्रहण था। वह अब उन्होंने रतन टाटा जी को अधिग्रहित कर दी है। और अब रतन टाटा जी का मालिकाना हक़ बन गया है। जिसके बाद रतन टाटा जी अब इसके मालिक बन गए है। और देखने वाली बात तो ये है, कि ये कंपनी कब तक चलेगी। और इसका क्या भविष्य सिद्ध होगा।

2020 से बंद पड़ी है कम्पनी
2020 से बंद पड़ी है कम्पनी

इसे भी अवश्य पढ़े:-आज आईएएस बन चुके शाहीद चौधरी ने साबित कर दिया कि नंबर्स आपका भविष्य तय नहीं करते है, फोटो शेयर कर ताज़ा की यादें

2020 से बंद पड़ी है कम्पनी

नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड बहुत समय से घाटे में चल रही थी। बल्कि ये कम्पनी साल 2020 से ही बन्द थी। जिसकी वजह से ये बहुत नुकसान में थी। और इसी के चलते ये कम्पनी सरकार ने प्राइवेटाइजेशन के हो रहे विरोध के बावजूद भी ये कम्पनी एक निजी हाथो में सौंप दी है।

नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड बहुत समय से घाटे में चल रही थी। बल्कि ये कम्पनी साल 2020 से ही बन्द थी।
नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड बहुत समय से घाटे में चल रही थी। बल्कि ये कम्पनी साल 2020 से ही बन्द थी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-कमाल है बिहार के इस लाल का, महज़ 16 साल की उम्र में हुआ इसरो में चयन, राकेट प्रोजेक्ट में करेंगे काम

ये लेख पढ़ने के लिए आपका आभार, ऐसे ही दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी से, धन्यवाद !

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram