बचपन में ही पिता चल बसे थे ,लेकिन हिम्मत का नहीं छोड़ा साथ, जिस कम्पनी से कभी रिजेक्ट हुए थे ,उसी का कॉन्ट्रैक्ट लेकर लौटे और फिर…

हमने संघर्ष की ऐसी बहुत सी दास्ताँ सुनी है। जिसमें हमने सफलता की इबारत लिखने की कई अनोखी और रोचक जानकारी मिलती है। लेकिन आज की कहानी एक ऐसे लड़के की , जिसके सर से बचपन में ही पिता का सांया उठ गया । और फिर जो हुआ वो जानकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे । ये कहानी है एक 21 साल के लड़के की। जिसका नाम है शौर्य गुप्ता। उनके पिता बचपन में ही किसी मेडिकल परेशानी की वजह से चल बसे। और फिर उनकी माँ ने ही ये परिवार का पालन पोषण किया। और एक औरत के लिए ये सब अकेले करना कितना मुश्किल हो जाता हैं। ये बात कोई नहीं समझ सकता। और अपनी माँ के संघर्ष को सफलता की नई पहचान दी शौर्य गुप्ता ने।

अपनी माँ के संघर्ष को सफलता की नई पहचान दी शौर्य गुप्ता ने
अपनी माँ के संघर्ष को सफलता की नई पहचान दी शौर्य गुप्ता ने

कुछ ऐसा रहा शौर्य गुप्ता का जीवन

शौर्य दिल्ली में नॉएडा के रहने वाले है। उनके पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। जिसके कारण उन्हें बहुत सी परेशानियों को झेलना पड़ा। क्योकि उस वक़्त सिर्फ घर मे उनके पिता जी ही कमाते थे। लेकिन उनके अचानक यूँ चलें जाने से सभी अकेले हो गए। और फिर किसी तरह से शौर्य की माँ ने उन्हें और उनके भाई को किसी तरह से पढ़ाया लिखाया। और शौर्य ने अपनी स्कूलिंग पूरी की। और फिर अपनी 12 वी की पढ़ाई पुरी की। और फिर शुरू हुआ वो सफर..

शौर्य गुप्ता हुए कई जगह से रिजेक्ट
शौर्य गुप्ता हुए कई जगह से रिजेक्ट

इसे भी अवश्य पढ़े:- मिलिए भारत में पहले टॉक्सिक फ्री प्रोडक्ट्स लॉंंच करने वाले परेंट्स से ,बच्चे की परेशानी को देखकर उठाया था ये बड़�…

शौर्य गुप्ता हुए कई जगह से रिजेक्ट

स्कूलिंग के बाद से ही शौर्य गुप्ता ने किसी तरह से भी पैसे कमाने की ज़िद्द पकड़ ली। और कुछ न कुछ काम ढूंडने लगे लेकिन उस वक़्त वो सिर्फ 17 साल के थे। और अपनी आगे की पढ़ाई भी पूरी करने लगे। और किसी तरह से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। और नौकरी की तलाश में लग गए। लेकिन दुर्भाग्य वश उन्हें कही भी नौकरी नहीं मिली। शौर्य बताते है कि उन्होंने कुछ ही दिनों में करीब 50 से 60 जगह पर इंटरव्यू दे दिए। लेकिन उन्हें कई भी जॉब नहीं मिल रही थी। और वो ये सोचने लगे कि वो क्या करे ? फिर तभी..

कभी खुद बेरोज़गार रहे शौर्य गुप्ता आज कई लोगों को रोज़गार दे रहे है।
कभी खुद बेरोज़गार रहे शौर्य गुप्ता आज कई लोगों को रोज़गार दे रहे है।

फ्री में बताया लोगो को नौकरी के बारे में

जब शौर्य इंटरव्यू देने जाते थे। तो उस दौरान उन्हें कई ऐसी जगह के बारे में भी पता चला। जहाँ पर पर कैंडिडेट से पैसे लेकर नौकरी दिलवाने का कार्य किया जाता है। और वो सोचने लगे कि में ऐसी ही फ्री में नौकरी के बता दूंगा कि नौकरी कहाँ मिलेगी ?। और वो साथ ही कई चोराहो पर पर्चे भी बाँट रहे थे। और इस तरह से उन्होंने नए नये कैंडिडेट्स को नौकरी की जगह का एड्रेस देना शुरू किया। और उन्हें एक दिन अचानक से कॉल आया कि, आपके द्वारा भेजे गए एक कैंडिडेट का सिलेक्शन हो गया है। और आपका कमिशन 2500 रुपए है। और फिर क्या था शौर्य खुश हो गए। और बनाया जॉब खबरी डॉट कॉम।और कभी खुद बेरोज़गार रहे शौर्य गुप्ता आज कई लोगों को रोज़गार दे रहे है।

 शौर्य गुप्ता ने शुरुआत की जॉब खबरी की
शौर्य गुप्ता ने शुरुआत की जॉब खबरी की

इसे भी अवश्य पढ़े:- अब पुरानी गाड़ी खरीदना हुआ ओर भी आसान ,Cars 24 के ज़रिये आप भी खरीद सकते है, ए-वन कंडीशन गाडी वो भी सबसे कम कीमत पर

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram