श्वेता तिवारी भोजपुरी सिनेमा और टेलीविज़न अभिनेत्री हैं।उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’ शो से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा।अभिनेत्री की एक्टिंग स्किल तो हमेशा ही दर्शक पसंद करते आए हैं लेकिन वे अपने स्टनिंग लुक से भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। श्वेता ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट की एक सीरीज शेयर की है जिस पर फैंस से लेकर इंडस्ट्री के सेलेब्स भी डीवा की खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं।श्वेता की लेटेस्ट पिक्स को देख सोशल मीडिया यूजर्स उनके लिए अपनी फीलिंग्स बयां कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘मालूम पड़ता है 40 साल की हो गई हो…पर ऐसी मीना कुमारी के लिए मैं एज गैप को भी इग्नोर कर सकता हूं।’

इसे भी पढ़े :-आज होगी अदालत में शीजान खान की पेशी क्योकि तुनिषा के परिवार ने शीजान पर लगाए आ’रो’प
इंटरनेट पर छा गयी श्वेता तिवारी का किलर लुक
श्वेता हमेशा ही अपनी नई- नई तस्वीरों से इंटरनेट पर छाई रहती हैं. एक यूजर ने लिखा, Hottie keep rocking the internet और आगे फायर वाला सिंबल भी बनाया. एक ने लिखा, क्या लग रही हो कसम से…
इसे भी पढ़े :-ग्राम विकास विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक आभा बनी मिस उत्तराखंड 2022 की
2 बच्चो की माँ बन चुकी एक्टर्स की खूबसूरती पर मर मिटे फेन्स
अभिनेत्री ने जैकेट डाल फैंस को विंटर वाइब्स दी हैं लेकिन इसमें वे अपने किलर लुक से लोगों को इंप्रेस करने में कामराब रहीं.श्वेता जब भी अपनी तस्वीरें डालती हैं, हमेशा ही तारीफों भरे कमेंट्स की झड़ी लग जाती है.
उनकी तस्वीरों को देख एक फैन ने लिखा,यकीनन 2 बच्चों की मां बनने के बाद भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं.

श्वेता न सिर्फ अपने बोल्ड लुक्स और शानदार आउटफिट्स से लोगों को रिझाती हैं, बल्कि उनके चेहरे का ग्लो भी हर किसी को उन्हें निहारने पर मजबूर कर देता है। अभिनेत्री की कालिताना अदाओं को तो शायद ही कोई नजरअंदाज करेगा।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे।