महिला कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, उन पर एडल्ट वीडियो देखने और काम से वंचित करने का आरोप लगाया

बाॅलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को हाल ही में फिल्म पुष्पा के ‘oo Antava’ में अल्लू अर्जुन और सामंथा रूथ प्रभु को कोरियोग्राफ करने के लिए बहुत प्रशंसा मिली थी। ताजा खबर यह है कि गणेश आचार्य अब एक कानूनी संकट में फंस गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने डांस मास्टर और उनके असिस्टेंट के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।पीड़िता ने अपनी शिकायत में कोरियोग्राफर पर आरोप लगाया कि आचार्य ने उनके यौन संबंधों को ठुकराने के बाद परेशान किया था। उन पर भद्दे कमेंट्स करने, पॉर्न मूवी दिखाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। वहीं, इस मामले में अभी तक कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।गणेश आचार्य. चर्चित कोरियोग्राफर हैं. साल 2020 में उनकी एक को-डांसर ने उन पर सेक्शुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है. और गणेश आचार्य को यौन शोषण केस का आरोपी बनाया है।

गणेश आचार्य अब एक कानूनी संकट में फंस गए
गणेश आचार्य अब एक कानूनी संकट में फंस गए

इस भी पढ़े :- हद से ज्यादा खूबसूरत है इस क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड, इनकी सुंदरता के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भी नहीं टिकती 

एक महिला ने गणेश आचार्य पर लगा यह आरोप

2020 एक महिला ने गणेश  के खिलाफ मुंबई के ओशिवरा पुलिस में केस दर्ज करवाया था।महिला ने गणेश आचार्य पर हरासमेंट, स्टॉकिंग यानी पीछा करने और ताक-झांक करने का आरोप लगाया था।

गणेश आचार्य पर लगा यह आरोप
गणेश आचार्य पर लगा यह आरोप

महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि जब भी वो काम के सिलसिले में आचार्य के दफ्तर जाती थीं तो वो उन पर गलत कमेंट्स करते थे। आरोप के मुताबिक, गणेश महिला को अश्लील वीडियो देखने के लिए कहते थे और उन पर भद्दे कमेंट्स भी करते थे।

गणेश आचार्य ने उनसे कहा सफलता के बदले सेक्स

महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2019 में गणेश उनसे कहा था कि अगर उन्हें सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ सेक्स करना होगा। इससे इनकार करने के कुछ ही महीनों बाद इंडियन फिल्म एंड टेलिविजिन कोरियोग्राफर्स असोसिएशन ने उनकी मेंबरशिप खत्म कर दी थी।महिला का आरोप है कि गणेश ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल करके उनकी मेंबरशिप कैंसिल करवाई थी और उन्होंने दूसरे कोरियोग्राफर्स को लेटर लिखकर उनके साथ काम करने से मना भी किया था।

गणेश आचार्य ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल
गणेश आचार्य ने अपनी पहुंच का इस्तेमाल

इससे पहले कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी गणेश आचार्य पर कई आरोप लगाए थे।सरोज खान ने कहा था कि गणेश डांसर्स की सबसे पुरानी संस्था सिने डांसर्स असोसिएशन को तोड़ रहे हैं।साथ ही इस असोसिएशन की इमेज भी खराब कर रहे हैं। उस वक्त गणेश ने कहा था कि उनके पास बहुत सारा काम है, जिससे वो ठीक-ठाक पैसे कमा लेते हैं। उन्हें किसी के पैसे मारने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

असिस्टेंट के खिलाफ भी मार-पीट का आरोप लगाया
असिस्टेंट के खिलाफ भी मार-पीट का आरोप लगाया

महिला ने गणेश के असिस्टेंट के खिलाफ भी मार-पीट का आरोप लगाया है।मामले की जांज ओशिवरा पुलिस ऑफिसर संदीप शिंदे कर रहे हैं। उन्होंने अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।गणेश और उनके असिस्टेंट पर आपराधिक धमकी, यौन शोषण, महिला के गरिमा के अपमान से जुड़ी धाराओं में चार्जशीट फाइल की गई है।

इस भी पढ़े :- जब ऋषि कपूर ने रणबीर कपूर पर टिप्पणी करने के लिए दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर की खिंचाई की. कहा तुम दोनों की औकात नहीं 

फिलहाल इस मामले पर गणेश आचार्य का कोई बयान नहीं आया है.

बता दें कि 2008 में तनुश्री दत्ता ने भी ऐक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।तनुश्री ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया था, उनमें गणेश भी शामिल थे। फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ के जिस गाने में तनुश्री और नाना नज़र आने वाले थे,

तनुश्री ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़
तनुश्री ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़

उसके कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ही थे। तनुश्री ने बताया था कि गणेश ने फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बदनाम करने की कोशिश की थी।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram