बिग बॉस फेम और पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।बिग बॉस 13 से हिट हुईं शहनाज के फैंस भी एक्ट्रेस की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल में फिल्म का टीजर रिलीज किया था जिसमें शहनाज गिल की भी एक झलक देखने को मिली थी।इसे देखकर ट्विटर पर फैंस शहनाज के साउथ इंडियन स्टाइल लुक से इम्प्रेस होते नजर आ रहे हैं।सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज होते ही शहनाज गिल के फैंस खुशी से झूम उठे हैं।फिल्म में शहनाज के लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है।बुधवार यानी 25 जनवरी को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया और जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।इसमें सबका ध्यान जिसने खींचा वो हैं शहनाज गिल। एक्ट्रेस की झलक थोड़ी सी ही थी पर उसे देख फैंस दीवाने हो गए हैं।ट्विटर पर एक्ट्रेस से लुक की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस शहनाज को साउथ इंडियन अटायर में देख जमकर तारीफ करते दिखे।
इसे भी पढ़े :- बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की जयपुर के होटल व्यवसायी की बेटी से हुई शादी, उनकी खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने
फैंस को पसंद आया शहनाज का साउथ इंडियन अवतार
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ काफी सुर्खियां बटोर रही है।फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से शहनाज बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।ऐसे में पंजाबी की कैटरीना कैफ को बड़े पर्दे पर देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Debut ho toh aise ho 🔥🔥🔥
Only 1 sec glimps and whole day I can see only #ShehnaazGill everywhere..⭐️❤ Media, trendlist 🔥🔥@ShehnaazShineFC #KisiKaBhaiKisiKiJaanTeaser 💥 pic.twitter.com/TXQbYxbUxX— ✨🇬🇧 (@IshuStar17) January 25, 2023
बुधवार यानी 25 जनवरी को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया और जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।इसमें सबका ध्यान जिसने खींचा वो हैं शहनाज गिल। एक्ट्रेस की झलक थोड़ी सी ही थी पर उसे देख फैंस दीवाने हो गए हैं।ट्विटर पर एक्ट्रेस से लुक की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस शहनाज को साउथ इंडियन अटायर में देख जमकर तारीफ करते दिखे।
किसी का भाई किसी की जान’ टीजर पर लुटाया प्यार
सलमान खान की फिल्म का पहला टीज़र 25 जनवरी, 2023 को रिलीज किया गया था. इसमें शहनाज़ को देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
ट्विटर पर एक्ट्रेस से लुक की जमकर तारीफ हो रही है. फैंस शहनाज को साउथ इंडियन अटायर में देख जमकर तारीफ करते दिखे.
Congratulations @ishehnaaz_gill for your upcoming movie #KisiKaBhaiKisiKiJaan All the best my bachha 😍
Hundred percent you are justifying South Indian tradition look! Now we just have to wait for ur movie! #KisiKaBhaiKisiKiJaanTeaser #ShehnaazGill https://t.co/pnnYcjiu5S pic.twitter.com/qA7EsrNL9J
— Ritu 1979 🇺🇸 (@Ritu19791) January 25, 2023
सोशल मीडिया पर छा गया शहनाज का शानदार लुक
पारंपरिक साउथ इंडियन सिल्क साड़ी और गोल्डन जूलरी लुक में शहनाज कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है
जिसे उन्होंने पीच पिंक ब्लाउज और टेम्पल ज्वेलरी के साथ पेयर किया गया था. उन्होंने अपने लुक को मिडिल-पार्टेड बैक ब्रश्ड बालों के साथ कंप्लीट किया हुआ है।
Proud Proud Proud Proud moment wait over for
baby you rock I love you my baby#KisiKaBhaiKisiKiJaan #SHEHNAAZGILL pic.twitter.com/Qgf7fe2TqR— SO BABY NAAZ (@anukaurnaaz) January 25, 2023
फैंस ट्विटर पर शहनाज की तारीफ करते हुए वीडियो शेयर करके नजर आए. एक यूजर ने लिखा, डेब्यू हो तो ऐसा हो सिर्फ एक झलक में ही शहनाज ट्रेंड करने लगा.
एक और फैन ने लिखा कि, शहनाज गिल हमें आप पर गर्व है बेबी गर्ल..अब इंतजार खत्म हुआ”।
Sana I am so proud of you. To see you taking the first step in what you always dreamt of feels so surreal. I can't believe that my golu baby is now part of such a big movie. Can't wait to watch you on the big screen now
This is just the start fly high my rockstar 💫#ShehnaazGill pic.twitter.com/skojDoejTM— 🦋 (@oyemoti) January 25, 2023
एक और फैन ने लिखा कि, शहनाज हमें आप पर गर्व है बेबी गर्ल..अब इंतजार खत्म हुआ”।
एक और शहनाज फैन ने लिखा, आप कह रहे हैं कि, वो एक सेकंड के लिए टीजर में दिखी हैं लेकिन वो एक झलक में पूरे ट्विटर पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. ”
Those who say her glimpse is a nano second my response : “your dream of your name appearing nano second in any screen wouldn’t be fulfilled in this life🙊unless you sweat on hard work than sweating on jealousy🤣. “Abhi picture baaki hai” #ShehnaazGill #KisiKaBhaiKisiKiJaanTeaser pic.twitter.com/eWo4s2D4Mz
— ✨ Sue ✨ (@Sue_Only1) January 25, 2023
एक फैन ने लिखा, “बधाई हो शहनाज , आप किसी का भाई किसी की जान फिल्म से डेब्यू कर रही हो…आप साउथ इंडियन लुक में कमाल की लग रही हो….फिल्म का इंतजार है…”
हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे है।