हमने बहुत से ऐसे साइकिल वालो को देखा है। जिन्होंने साइकिल पर भेलपुरी या तो चाट वगेरा बेचते है। लेकिन क्या आपने कभी साइकिल पर किसी व्यक्ति को मोमो बेचते हुए देखा है ? आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे है। जो कि साइकिल पर मोमो बेचते हुए अक्सर दिख जाते है। ये कहानी है मोमो साइकिल वाला फरीदाबाद के एक शख्स की, जिन्हे काफी मशक्क्त करने के बाद बाजार में कोई दुकान नहीं मिली। तो उन्होंने साइकिल पर ही अपनी मोमो की सवारी रखी और निकल पड़े फरीदाबाद के चोराहो पर मोमो बेचने के लिए। इस कहानी को फ़ूड ब्लॉगर @foodyvishal नाम के एक शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। जिसके बाद से ये मोमो बेचने वाला शख्स बहुत फेमस हो गया है।
फरीदाबाद का है ये मोमो साइकिल वाला
बता दे साइकिल पर मोमो बेचने वाला ये युवक फरीदाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। और उन्हें बाजार में कहीं भी दुकान नहीं मिल रही थी। जिस कारण से उन्होंने साइकिल पर ही मोमो बेचने के लिए सोचा। और निकल पड़े मोमो की सवारी साइकिल पर लिए।
अनोखे तारिका आ रहा है सभी को पसंद
आजतक कई लोगों ने साइकिल पर कई लोगो को भेलपुरी बेचते हुए देखा है। या फिर खाने पीने का कई सामान आपने ठेलो पर भी देखा होगा। लेकिन ये साइकिल पर इस तरह से मोमो बेचने वाला पहली बार देखा है। क्योकि मोमो सभी को गरम पसंद आते है। और इस शख्स ने अपनी साइकिल पर कुछ इस तरह से इंतेज़ाम किया है कि मोमो गरम रहते है। और इस शख्स की कहानी भी काफी पसंद आ रही है। और अब तक उनकी इस वीडियो पर बहुत से लाइक्स और व्यू आ चुके है।
इसे भी अवश्य पढ़े:- फिल्मी सितारे भी है इस लड़के के फैन , समोसे बेचने के लिए गूगल की लाखों की नौकरी छोड़कर शुरू किया बोहरी किचन का काम
साइकिल पर ही रखा है डस्टबिन
फरीदाबाद का ये साइकिल पर मोमो बेचने वाला शख्स ने पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इसके लिए भी प्रयास किया है। लोग मोमो खाकर रोड पर कूड़ा न फैलाय इसके लिए उन्होंने साइकिल पर ही एक कूड़ेदान का ठेला लटकाया हुआ है। जो वाकई ही कबीले तारीफ़ है। इस शख्स की कहानी अपने आप में ही जूनून की दास्तान है। और कई लोगों के लिए प्रेरणा का श्रोत है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-साइकल्स के पुर्ज़े गली-गली बेचकर चलता था कभी गुज़ारा इन मुंजाल भाइयो का, देश के बंटवारे के समय की एक अनोखी कहानी, HeroCycles …
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!