डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां का गुरुवार को देहांत हो गया. जिसके बाद शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके कई दोस्त उन्हें सांत्वना देने पहुंचे थे. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान भी उन्हें सपोर्ट करने हॉस्पिटल पहुंची. हालांकि इस दौरान फराह पैपराजी से खासा नाराज दिखीं.मकेश छाबड़ा की मां के लिए प्रार्थना सभा में कार्तिक आर्यन, शबाना आजमी, राजकुमार राव और अन्यअनुपम खेर, शबाना आज़मी, बोनी कपूर, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, चंकी पांडे, सान्या मल्होत्रा, कृति सनोन की बहन नूपुर, हिना खान, करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश और अन्य को गुरुद्वारा (जहाँ प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी) में चित्रित किया गया था।
इसे भी पढ़े :- बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी भी आये नजर ब्लैक आउटफिट में लूट ली महफ़िल एक्टर्स ने
मुकेश छाबड़ा की मां का गुरुवार को देहांत
निर्देशक मुकेश छाबड़ा की 73 वर्षीय मां कमला छाबड़ा का 13 अप्रैल को आयु संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया।
अब रविवार को मुंबई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके कई दोस्त उन्हें सांत्वना
अनुपम खेर, शबाना आज़मी, बोनी कपूर, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, चंकी पांडे, सान्या मल्होत्रा, कृति सनोन की बहन नूपुर,
हिना खान, करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश और अन्य को गुरुद्वारा (जहाँ प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी) में चित्रित किया गया था।
शबाना आजमी को मुकेश छाबड़ा को उनकी मां की प्रार्थना सभा में आशीर्वाद देते हुए देखा गया।
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान भी उन्हें सपोर्ट करने हॉस्पिटल पहुंची. हालांकि इस दौरान फराह पैपराजी से खासा नाराज दिखीं.
View this post on Instagram
फराह खान कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां के निधन पर उन्हें सांत्वना देने पहुंची थीं. ऐसे में वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उनके पिक्चर्स क्लिक करने लगे. जिसे देख फराह खासा नाराज हो गईं और बोलीं, ‘ये क्या है.’ इसके बाद फराह ने अपने चेहरे पर मास्क लगा लिया. इस दौरान फराह रुकी नहीं.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़े :- सानिया मिर्ज़ा ने किया गिफ्ट में 91 हजार के जूते एमसी स्टेन को , रैपर ने कहि ऐसी बात कि इसमें तेरा घर….
मुकेश छाबड़ा ने इस दुख की घड़ी में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘मेरी प्यारी मां ने हमें अपने स्वर्गीय निवास के लिए छोड़ दिया है. दाह संस्कार 14 अप्रैल, 2023 को ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा.’ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा सबसे बड़ा सहारा हमें उनके स्वर्गीय निवास के लिए छोड़ गया है.
उनकी आत्मा को हमेशा शांति मिले.’मुकेश छाबड़ा की मां 70 साल की थीं. वो अपनी मां के काफी ज्यादा करीब थे. ऐसे में इस दुख की घड़ी में वो काफी परेशान हैं. इस मौके पर कई सितारे उनका साथ देने पहुंच रहे हैं.
हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।