बॉलीवुड के नए रूमर्ड कपल एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा इन दिनों काफी सुर्खियों में रहते है। रिश्ते को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा में चल रहे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बुधवार को मोहाली में घरेलू टीम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच देखने पहुंचे. पिछले महीने से ही यह चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि अपने-अपने क्षेत्र की इन दोनों हस्तियों की इंगेजमेंट हो गयी है. हालांकि, अफवाहों और चर्चाओं के बीच पिछले महीने जब राघव चड्ढा से इस बाबत सवाल किया गया था, तो उन्होंने इसे “आपको बताएंगे” कहकर टाल दिया था. राघव और परिणिति दोनों को ही पहली बार करीब महीने भर पहले ही मुंबई के एक रेस्त्रां में डिनर के लिए साथ जाते हुए देखा गया था.
इसे भी पढ़े :- सूर्यकुमार यादव की पत्नी दिविशा स्टाइलिश लुक में हुई स्पॉट और दोनों की केमेस्ट्री ने फैंस का जीता दिल
क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच का आनंद परिणाीति और राघव को
Parineeti Chopra-Raghav Chadha watch PBKS vs MI IPL match together in Mohali#IPL2023 #Punjab pic.twitter.com/MXx0lcEk3J
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) May 3, 2023
इसे भी पढ़े :- शहनाज गिल ने योग मुद्रा में आयी नजर उनकी खूबसूरत फोटो को देख लोग हुई मदहोश
तब पहली बार ये दोनों सार्वजनिक जीवन में साथ नजर आए थे. और उसके बाद से ही नियमित अंतराल पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आती रही हैं.
हालांकि, दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन शुरुआती तस्वीरों के सामने आने के बाद आप पार्टी के ही नेता संजीव अरोड़ा ने दोनों को सोशल मीडिया पर बधायी दी थी.
It’s in public now♥️
MP Raghav Chadha & Actress Parineeti Chopra spotted watching IPL 2023 game in Mohali….@raghav_chadha @ParineetiChopra pic.twitter.com/g02knMx4Su— Meena Joshi AAP Delhi (@MeenaJoshi_) May 3, 2023
बहरहाल, अब एक बार फिर से दोनों के सार्वजनिक जीवन में साथ दिखने ने फिर से फैंस और मीडिया की उत्सुकता को खासा बढ़ा दिया है. मोहाली स्टेडियम से आयी तस्वीरों का असर सोशल मीडिया पर साफ तौर पर देखा जा सकता है.
दोनों की तस्वीर देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गयी.हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।