बेडरूम के लिए ये खास पौधे इन्हें लगाने से नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगो में बढ़ रही साँस संबंधित समस्यायों से निपटने के लिए हमे खूब सारे पौधे लगाने चाहिए जिससे इन पौधो से हम सभी को शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहे। कुछ पौधे ऐसे भी होते है जिन्हे हम अपने घर की सजावट में भी काम ला सकते है ।उन पौधो को आप घर के अंदर और बालकनी में भी रख सकते है ये पौधे घर की खूबसूरती को बढ़ाने के अलावा पौधे हमारी सेहत के सच्चे साथी है और शरीर को ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधे में मौजूद हानिकारक तत्वों को दूर करने के काम आते है ।आइए जानते की किन किन पौधों से हमे ऑक्सीजन मिलती है। उन पौधो के नाम जो हमारा ऑक्सीजन लेवल बढ़ा देते है इन पौधो जरूर लगाना चाहिए।

पौधे घर की खूबसूरती को बढ़ाने के अलावा पौधे हमारी सेहत के सच्चे साथी
पौधे घर की खूबसूरती को बढ़ाने के अलावा पौधे हमारी सेहत के सच्चे साथी

1. स्नेक प्लांट

एस्परेगस फैमिजी से ताज्जुक रखने वाला स्नेक प्लांट घर की खूबसूरती बढ़ाता है इसके आलावा ये पौधा एयर मौजूद बेंजीन टोल्यूनि फार्मलाडेहाइड ,जाइलिन औरट्राइक्लोरोएथिलीन जैसे जहरीले पदार्थो को दूर करता है

एस्परेगस फैमिजी से ताज्जुक रखने वाला स्नेक प्लांट घर की खूबसूरती बढ़ाता है
एस्परेगस फैमिजी से ताज्जुक रखने वाला स्नेक प्लांट घर की खूबसूरती बढ़ाता है

ये रात ऑक्सीजन का स्तर बढ़ा देता है ऐसे में आप इस पौधे को अपने बेडरूम में रख सकते है

2 . पीस लिली

पीस लिली एक इनडेर प्लांट है जो हवा में मौजूद प्रदूषण को दूर करने में सहायक है ऑक्सीजन रिच इस पौधे को स्पैथिफिल्म व मोना लोआ भी कहा जाता है इसे स्टडी में पाया जाता है

पीस लिली एक इनडेर प्लांट है जो हवा में मौजूद प्रदूषण को दूर करने में सहायक
पीस लिली एक इनडेर प्लांट है जो हवा में मौजूद प्रदूषण को दूर करने में सहायक

पीस लिली पौधा पॉल्यूशन को कम करने में कारगर साबित होता है इस पौधे में बेंजीन,फार्मलाडेहाइडऔर अमोनिया जैसे तत्व पाए जाते है इस पौधे से प्रदूषण दूर होता है

3 . एलोवेरा

मेडिकल प्रोपर्टीजसे युक्त एलोवेरा रत के वक्त सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्रोड्यस करने वाला एक पौधा है इस पौधे को बढ़ने के लिए धूप और पानी की आवयश्कता होती है।

मेडिकल प्रोपर्टीजसे युक्त एलोवेरा रत के वक्त सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्रोड्यस करने वाला एक पौधा है
मेडिकल प्रोपर्टीजसे युक्त एलोवेरा रत के वक्त सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्रोड्यस करने वाला एक पौधा है

इस पौधे को बालकनी में लगाने से बेन्ज़ेन समेत फार्मलाडेहाइड और अन्य रसायनिक पदार्थ नष्ट हो जाते है इस पौधे का प्रयोग चेहरे पर लगाने और एलोवेरा जूस के तौर पर भी किया जाता है

4 . वीपिंग फिग

वीपिंग फिग प्लांट ऑक्सीजन का एक बेहतरीन सोर्स है ये पौधा जैसे जैसे बढ़ता है वैसे वैसे इसकी पत्तियां धरती को छूने लगती है

ये पौधा देखने में खूबसूरत वीपिंग फिग प्लांट ऑक्सीजिन का एक बेहतरीन सोर्स
वीपिंग फिग प्लांट ऑक्सीजिन का एक बेहतरीन सोर्स

और ये पौधा सेहत को तंदुरुस्ती प्रदान करता है

5 . बैम्बू प्लांन्ट

बेम्बू प्लांट मध्यम से कम रोशनी में पनपने वाला एक खूबसूरत पौधा है इसे खासतौर से घर की खिड़कियों में आसानी से सजाया जा सकता हइसे घर के आलावा ऑफिस में भी रखा जा सकता है

खासतौर से घर की खिड़कियों में आसानी से सजाया जा सकता हैइसे घर के आलावा ऑफिस में भी रखा जा सकता है
घर के आलावा ऑफिस में भी रखा जा सकता

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से  जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram