बिज़नेस शुरू करने के लिए छोड़ी अच्छी खासी नौकरी, और आज 40 करोड़ का बिज़नेस कर रहे हैं, भरत कालिया

बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो अच्छी खासी लगी लगाई नौकरी छोड़ने की हिम्मत कर पाते हैं, और वो ऐसा करने के बाद उस त्याग को भूलते नहीं हैं, बल्कि उसके फलस्वरूप सफलता अर्जित कर लेते हैं, भरत कालिया-(लाइफ लॉन्ग) कुछ ऐसे ही लोगों में से हैं, जिन्होंने अपनी कॉर्पोरेट की जॉब छोड़ी और शुरू किया खुद का एक बिज़नेस स्टार्ट अप और आज अच्छा खासा लाभ उठा रहे हैं, आईये उनके इस नौकरी छोड़ने से लेकर 40 करोड़ तक पहुंचने के सफर के बारे में जानते हैं!

भरत कलिया ने व्यवसाय शुरू करने के कारण नौकरी छोड़ दी
भरत कलिया ने व्यवसाय शुरू करने के कारण नौकरी छोड़ दी

इसे भी अवश्य पढ़े:- एक फेलयर! जिसने बदल दी सफलता की परिभाषा, कोटा के बावजूद भी हुए IIT में फेल, लेकिन नहीं मानी हार, और आज

भरत कालिया 2015 में छोड़ी थी नौकरी, और फिर

साल 2015 में भरत कालिया ने कॉर्पोरटे में मैनेजर कंसल्टेंसी की नौकरी से रिजाइन दे दिया, और उन्होंने अपना खुद का एक बिज़नेस स्टार्ट अप शुरू किया, जिसमें भरत कालिया-“लाइफ लॉन्ग”उन्होंने घरेलु उपकरण इस्तेमाल होने वाले सारे होम अप्लायंस बनाने शुरू किये, और उन्होंने शुरुआती सालो में काफी रिसर्च भी की, और आज उनके होम अप्लायंस काफी लोगों को पसंद आते हैं, और उनकी ये मेहनत रंग लायी, और आज उनका बिज़नेस 40 करोड़ का टर्न ओवर तक चला गया हैं,!

भारत कालिया घर से मिला आईडिया
भारत कालिया घर से मिला आईडिया

भरत कालिया को घर में ही मिला आईडिया

भरत कालिया जो कि आज इतने बड़े बिज़नेस मैन बन चुके हैं, उन्हें ये आईडिया घर से ही मिला, उनके माता पिता भी बहुत सालों से इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंस इस्तेमाल करते थे, और भरत की रिसर्च के मुताबिक उनका कहना हैं कि मोबाइल और टीवी के क्षेत्र में तो काफी विस्तार हो रहा हैं, लेकिन होम अप्लायंस के क्षेत्र में किसी का ध्यान ही नहीं गया, इसलिए भरत कालिया-“लाइफ लॉन्ग” होम अप्लायंस का बिज़नेस करने की सोची और आज वो “लाइफ लॉन्ग ऑनलाइन” के माध्यम से “डी2सी ब्रांड” को आगे बढाया, और उसकी ग्रोथ होते हुए देखा, और आज न सिर्फ वो एक कुशल बिजनेसमैन हैं, बल्कि दूसरों को भी रोज़गार दे रहे हैं !

भारत कालिया आजीवन मंच विशेषज्ञ
भारत कालिया आजीवन मंच विशेषज्ञ

भरत कालिया- ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट

भरत कालिया बताते हैं, कि वो होम अप्लायंस को डिजिटल ग्रोथ होते हुए देखना चाहते थे, और वो अपने माता पिता को भी काफी समय से होम अप्लायंस को इस्तेमाल करते हुए देख रहे थे, और भरत कालिया-“लाइफ लॉन्ग”  ये भी सोचा कि टीवी और मोबाइल का काफी विस्तार हो रहा हैं, लेकिन इन होम अप्लायंस की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं, तो उन्होंने इसी को डी2सी से ब्रांड बनाते हुए लाइफ लौंग ऑनलाइन प्रोसेस शुरू की, और बिज़नेस के इस मैदान मे उतर गए !

छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में रही ज़रूरत

भरत कालिया बताते हैं कि जब उन्होंने ये बिज़नेस शुरू किया था, तो उस समय साल 2015 में उस समय छोटे और गर्मीं इलाकों में लोग आराम दायक जीवन तो जीना चाहते थे, लेकिन उनके लिए डिजिटल माध्यम पर कोई इस तरह सुविधा नहीं थी, और उनके लिए घरेलु जीवन के उपकरणों पर भी कोई खास ध्यान किसी ने नहीं दिया , इसलिए वो इसके लिए आगे आना चाहते थे !

इसे भी अवश्य पढ़े:- कहीं जॉब नहीं मिली तो बना डाला खुद का ही राकेट, जल्द ही होगी अंतरिक्ष की सवारी

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samacharbuddy.com  के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram