PKL 10 Schedule : जल्द ही शुरू होगा पीकेएल 10, जानिए तारीख और टीमें

पीकेएल सीजन 10 जल्द होगा शुरू : भारत में कबड्डी की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है। और इसमें प्रो कबड्डी लीग का एक अहम हाथ है।इस लीग ने भारत में कबड्डी की लोकप्रियता का बढ़ाने में बहुत मदद की है। 2014 में शुरू हुए इस लीग ने 9 सीजन कंप्लीट कर लिए हैं। इस लीग के जरिए ही एक से बढ़कर एक खिलाड़ी उभर कर आ रहे हैं। इस लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एक अच्छी प्रैक्टिस मिल जाती है और इस कारण से वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन दे पाते हैं। प्रो कबड्डी लीग के सीजन 10 की शुरुआत जल्दी ही होगी। लोगों की उत्साह को देखते हुए प्रो कबड्डी लीग के अधिकारियों ने इस लीग के 10वें सीजन की शुरुआत की घोषणा की। साथी खिलाड़ियों की नीलामी की भी तारीख की घोषणा हुई।

जानिए कब होगा प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 शुरू

PKL season 10
PKL season 10

पीकेएल सीजन 10 की शुरुआत की घोषणा प्रो कबड्डी लीग के अधिकारियों ने की। पीसीएल के आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर तारीख साझा की गई। आधिकारिक रूप से पीकेएल का दसवां सीजन 2 दिसंबर 2023 से शुरू होगा। साथ ही खिलाड़ियों के नीलामी की तारीख 8, 9 एवं 10 सितंबर होगी।

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में कौनसे भारतीय खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

जानिए कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा

इस बार पीकेएल में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले 2 सालों से कोविड के कारण होम और अवे मैचेस नहीं हो पा रहे थे। लेकिन इस बार सभी टीमें हम मैच होस्ट करेंगी। ऐसे में या सीजन और भी दिलचस्प होने वाला है। आईए जानते हैं कौन सी 12 टीमें हैं जो 10वें सीजन में हिस्सा लेंगी

  • पटना पाइरेट्स
  • यू मुंबा
  • बेंगलुरू बुल्स
  • बंगाल वॉरियर्स
  • तमिल थलाईवास
  • तेलेगु टाइटंस
  • जयपुर पिंक पैंथर्स
  • यूपी योद्धा
  • दबंग दिल्ली
  • गुजरात जायंटस
  • हरियाणा स्टीलर्स
  • पुणेरी पलटन

आपको बता दे कि पिछले सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर आए।

FAQs : पीकेएल सीजन 10

पीकेएल सीजन 10 कब से शुरू होगा?

2 दिसंबर 2023

पीकेएल सीजन ना कौन सी टीम ने जीता था?

जयपुर पिंक पैंथर्स

सबसे ज्यादा पीकेएल की ट्रॉफी किस टीम ने जीती है?

पटना पाइरेट्स

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram