Haddi Trailer : देखिए हड्डी मूवी का ट्रेलर, जिसमें किन्नर का रोल निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

हड्डी मूवी का ट्रेलर : बुधवार को, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आगमी ZEE5 मूल फिल्म, हड्डी का ट्रेलर हुआ रिलीज। इस फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे। जिसमे वो महिलाओं के दुश्मनों को धूल चटाते हुए नजर आ रहे हैं। जबसे दर्शकों ने नवाजुद्दीन को ट्रांसजेंडर के अवतार में देखा है, तब से उत्साह और प्रत्याशा चरम पर है। 

जानिए कैसा है हड्डी का ट्रेलर

फिल्म हड्डी के ट्रेलर की बात की जाए तो, ट्रेलर एकदम धमाकेदार है देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। ट्रेलर की शुरुवात नवाजुद्दीन सिद्दिकी के सीने से होती है, जिसमे वह के रहे है, “पता है लोग हमसे क्यों डरते हैं, क्योंकि हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है और श्राप बहुत खतरनाक। जानते हो उसमे भी खतरनाक क्या होता है, हमारा बदला।”

मूवी का नाम हड्डी
डायरेक्टर अक्षत अजय शर्मा
स्टार कास्ट निवावुद्दीन सिद्दीकी
रिलीजिंग डेट 7 सितंबर
रिलीजिंग पप्लेटफॉर्म ZEE5

नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अनुराग कश्यप फिर एक साथ आयेंगे नज़र नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अनुराग कश्यप की क्राइम ड्रामा हड्डी इस सीजन की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक हैं। यह फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अनुराग कश्यप को एक साथ लाती है। हालांकि, दोनो पहले भी गैंग्स ऑफ वासेपुर, नेटफ्लिक्स के सेक्र्ड गेम्स और ब्लैक फ्राइडे जैसी सुपरहिट सीरीज में काफी धूम मचाई है। नवाजुद्दीन फिल्म में ट्रांसजेंडर का रोल निभाते हुए नजर आए, वहीं अनुराग एक पॉलिटिकल गैंगस्टर का किरदार निभा रहें हैं। 

हड्डी मूवी के ट्रेलर पर आए दर्शकों के कमेंट्स

यह जानकर खुशी होगी की हड्डी मूवी के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर की प्रसंशा करते हुए यूजर्स ने लिखा, आपके जैसा कोई नहीं, हमेशा उत्कृष्ट। वहीं दूसरे ने लिखा, आप अब तक के सबसे अच्छे अभिनेता है। यह कमेंट्स का सिलसिला खतम नहीं हुआ है, एक यूजर ने निवाजुद्दीन को प्रेरित करते हुए लिखा, निवाज को इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिलने वाला है। 

YouTube video player

Not Ramaiya Vastavaiya Teaser

Haddi : कास्ट एंड क्रू

फिल्म में निवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप के साथ और भी कलाकारों ने काम किया है जाने नाम : 

  • निवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • अनुराग कश्यप
  • इला अरुण
  • मोहमद जीसान अय्यूब
  • सौरभ सचदेवा 
  • श्रीधर डूबे
  • राजेश कुमार 
  • विपिन शर्मा 
  • सहर्ष शुक्ला 

यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद, इसे ही और मनोरंजन आर्टिकल्स पढ़ने के लिए samacharbuddy को विजिट करें। 

FAQs : हड्डी मूवी ट्रेलर

हड्डी फ़िल्म की रिलीज़ डेट क्या है?

7 सितंबर

हड्डी मूवी के डायरेक्टर कोन है? 

अक्षत अजय शर्मा

हड्डी में लीड एक्टर्स के नाम क्या है ? 

निवाजुद्दीन सिद्दीकी

किस प्लेटफार्म पर होगी हड्डी रिलीज? 

ZEE5 

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram