CM Kanya Sumangala Yojana : उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना में अगले साल से होगी 10,000 रुपये की बढ़ोतरी

“कन्या सुमंगला योजना” (CM Kanya Sumangala Yojana) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, 30 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के तहत दी जानी वाली धनराशि में 10 हज़ार रुपए की बढ़ोतरी घोषणा की है। सुमंगला योजना की राशि को 15000 से बढ़कर 25000 रुपए करने का ऐलान किया गया है। यह वृद्धि अगले वित्तीय वर्ष से लागू होगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा “इससे राज्य की बेटियों के लिए अपने सपनों को साकार करना और शिक्षित होने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनना आसान हो जाएगा”।

क्या है “कन्या सुमंगला योजना” 

“कन्या सुमंगला योजना” उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सरकारी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों के भविष्य की सुरक्षा और उनके पालन-पोषण का सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश के परिवारों को उनकी हर जन्मी बेटी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योगी आदित्यनाथ जी ने कहा” भाजपा की डबल इंजन सरकार का मानना है की बेटी तो बेटी होती है और उसके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नही होना चहिए,ताकि बाटियां आगे बढ़ सकें।

CM Kanya Sumangala Yojana : कब हुई शुरुवात

कन्या सुमंगला योजना” की शुरुवात 25 अक्टूबर 2019 में हुई थी,और यह योजना अपने नवाचारिक उपायों के साथ बेटियों के सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। हालांकि जब योजना शुरू हुई थी तब इस योजना के तहत 15000 की धनराशि छह चरणों में दिए गए थे। 

कन्या सुमंगला योजना के लाभ

   श्रेणी                 धनराशि 
 पहली श्रेणी   नवजात बालिका जिसका जन्म 1/4/2019 या उसके बाद हुआ हो मिलेंगे रू 2000
 दूसरी श्रेणी   सम्पूर्ण टीकाकरण हो (1/4/2019) चुका हो उसको मिलेंगे रू 1000
 तीसरी श्रेणी   प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर रू 2000 की धनराशि
 चौथी श्रेणी   छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर रू 2000 की धनराशि
 पंचम श्रेणी   नवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रू 3000 की धनराशि
 छठवीं श्रेणी   10वीं कक्षा पास करने पर रू 7000 और ग्रेजुएशन के लिए रु 8000 की धनराशि

Ladli Lakshmi Yojana

कन्या सुमंगला योजना : कोन है योजना पात्र

  • बालिका का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चहिए।
  • उसके पास स्थायि निवास पत्र होना चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड , आधार कार्ड, वोटर कार्ड, टेलीफोन या बिजली का बिल मान्य होगा।
  • बालिका की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख होना चाहिए।
  • परिवार के अधिकतम 2 बच्चे होने चाहिए।
  • किसी भी परिवार की अधिकतम 2 ही बच्चियों को योजना का लाभ मिलेगा।
  • यदि किसी महिला को पहली संतान लड़की है और अगले प्रशब से जुड़वा बच्चियां पैदा होती है तो , तीनों बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
  • कानूनी तौर पर गोद ली गई बेटी को भी योजन का लाभ उठाने का मौका दिया जाएगा।

कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रिक्रिया

  • पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://mksy.up.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर citizen service portal पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार का नाम ,पता, मोबाइल नंबर, माता पिता का नाम ,आधार नंबर जैसी जानकारियां भरनी होंगी।
  • सबमिट करने के बाद , आपके मोबाइल पर OTP आयेगा 
  • अब OTP को फॉर्म में दर्ज़ करें, इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
  • सिस्टम द्वारा आपको user ID और password जनरेट कर दिया जाएगा।
  • दुबारा लोगों करें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड सबमिट पर क्लिक कर दें।

ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए  samacharbuddy को विजिट करें। 

FAQs : Kanya Sumangala Yojana

कन्या सुमंगला योजना में कितने रुपए मिलेंगे ? 

अगले साल से 25000 रुपए मिलेंगे।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में कितने पैसे की होगी बढ़ोतरी? 

10000 रुपए की बढ़ोतरी हुई। 

कोन है कन्या सुमंगला योजना  के पात्र? 

पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख होना चाहिए।

कहा से करें कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन ? 

http://mksy.up.gov.in/

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram