NEET SS Exam Date : नीट एसएस 2023 परीक्षा की नई तारीख आएगी सामने, देखें आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in

NEET SS Exam Date | नीट एसएस 2023 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने NEET SS  9 से 10 सितंबर को आयोजित होनी थी , जो  G 20 शिखर सम्मेलन की वजह से परीक्षा कैंसल कर दी गई थी। रिवाइस्ड शेड्यूल के अनुसार अब  NEET SS परीक्षा 29 और 30 सितंबर को आयोजित कराया जाएगा। 

NEET Exam 2023 : संक्षिप्त विवरण 

ऑर्गेनाइजेशन  नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS)
परीक्षा  NEET SS 2023
नीट एसएस 2023 परीक्षा तिथि  29,30 सितंबर 2023
एक्जाम मोड  ऑनलाइन
परीक्षा समय  पहली शिफ्ट  9 से 11.30

दूसरी शिफ्ट   2 से 4.30

NEET SS 2023 एडमिट कार्ड तिथि  22 सितंबर 2023
ऑफिशियल वेबसाइट  natboard.edu.in 

Revised Dates : NEET SS Exam 2023

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार नीट एसएस परीक्षा 2023 29 सितंबर और 30 सितंबर को पूरे देशभर के लिए अलग अलग परीक्षा केंद्रों मे आयोजित की जाएगी। इससे पहले इस परीक्षा को 9 और 10 सितंबर को आयोजित किया गया था , हालांकि दिल्ली में  8 से 10 सितंबर तक G 20 समिट के प्रोग्राम की वजह से परीक्षा को कैंसल करके न्यू डेट निकाली गई है। 

नीट एसएस परीक्षा 2023 : परीक्षा का समय और शिफ्ट 

अपडेटेड नोटिस के अनुसार यह बताया गया है की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी । 

              शिफ्ट               समय
 1 शिफ्ट   9 से 11.30 बजे तक
 2 शिफ्ट   2 से 4.30 बजे तक

BTSC Bharti 2023

NEET SS परीक्षा में इंपोर्टनेट डॉक्यूमेंट 

  • एनईईटी एसएस एडमिट कार्ड 
  • स्थायी/अनंतिम एसएमसी/एमसीआई रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट। 
  • आपकी पहचान के लिए कोई भी आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड, पासपोर्ट । 

एनईईटी एसएस परीक्षा 2023 : एग्जाम पैटर्न 

नीट एसएस परीक्षा के अनुसार, परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की गई है । जिसमे प्रश्नों की कुल संख्या 150 होंगे और परीक्षा के प्रश्नों को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में 2 भाग (भाग ए और भाग बी) दिए जाएंगे। 

  • सही उत्तर के लिए +4 अंक 
  • गलत उत्तर के लिए -1 अंक
  • अनुत्तरित प्रश्न के लिए 0 अंक 

समापन में , नीट एसएस एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है जिसे भारत में मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा छात्रों को भारत के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। यह स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा अवसर है अपना फ्यूचर सिक्योर करने के लिए। नीट एसएस 2023 के लिए एडमिट कार्ड 22 सितंबर को जारी किया जाएगा।  उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें। 

ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए  samacharbuddy को विजिट करें। 

नीट एसएस एग्जाम 2023 : FAQs

नीट एसएस परीक्षा कब होगी? 

29,30 सितंबर 2023

नीट एसएस परीक्षा 2023  के लिए पात्रता क्या है?

कैंडिडेट्स के पास पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए (MS/MD/DNB)

कब जारी होंगे Neet ss 2023 के एडमिट कार्ड ? 

22 सितंबर 2023

NEET SS 2023 परिणाम कब घोषित किया जाएगा? 

15 अक्टूबर 2023

Join WhatsApp Channel