Sultan of Delhi Teaser : सुल्तान ऑफ दिल्ली का टीजर हुआ रिलीज

Sultan of Delhi Teaser (सुल्तान ऑफ दिल्ली) : सुल्तान ऑफ दिल्ली का टीज़र हुआ रिलीज।  जानिए क्या है वेब सीरीज की कहानी। क्या दिखाया गया ट्रेलर में। कब होगी यह वेब सीरीज रिलीज। किस ओटीटी प्लेटफार्म के पास है इसको रिलीज करने का लाइसेंस। यह सब जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

सुल्तान ऑफ दिल्ली

  • सुल्तान ऑफ दिल्ली डिजनी प्लस हॉटस्टार की एक आगामी पावर पैक्ड सीरीज है।
  • इस फिल्म को मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित किया गया है।
  • यह हॉटस्टार ओरिजिनल सीरीज सत्ता, दोस्ती और 60 के दशक के आकर्षण के इर्द-गिर्द घूमती है।
  • इस सीरीज को रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है।
  • यह वेब सीरीज सुपर्ण वर्मा द्वारा सह निर्देशित और सह लिखित है।
  • यह वेब सीरीज अर्नब रे की पुस्तक ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली : एसेंशन’ पर आधारित है।
निर्देशक मिलन लूथरिया
सुपर्ण वर्मा
प्रोडक्शन कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट
पर आधारित अर्नब रे की पुस्तक सुल्तान ऑफ दिल्ली एसेंशन
अभिनीत ताहिर राज भसीन
अंजुम शर्मा
विनय पाठक
निशांत दहिया
अनुप्रिया गोयंका
मोनी रॉय
हरलीन सेठी
मेहरीन पीरजादा
ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ हॉटस्टार
रिलीज डेट 13 अक्टूबर 2023

Barbie OTT release 

Sultan of Delhi Teaser

  • बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके मिलन लूथरिया अब ओटिटी पर भी कदम रख चुके हैं। उनके निर्देशन में बनी मल्टी स्टार सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली की कहानी 60 के दशक को ध्यान में रखते हैं बनाई गई है। जिसमें एक्शन, ग्लैमर और फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलेगा।
  • 15 सितंबर को रिलीज हुए टीजर ने यकीनन फैंस का एक्साइटमेंट बड़ा दिया है। महज़ 30 सेकंड के टीजर में मिलन ने दिखा दिया कि वह ऑडियंस को क्या परोसने चाहते हैं।
  • टीजर की शुरुआत ग्लैमर क्वीन मौनी रॉय से होती है। जो सीरीज में एक अभिनेत्री का किरदार निभा रही है। उनका आइटम नंबर सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगाएगा।
  • पूरी कहानी अर्जुन भाटिया के इर्द-गिर्द घूमेगी। जिसका किरदार ताहिर राज भसीन ने निभाया है।
  • ताहिर राज भसीन अपने जज्बे और साहस से दिल्ली के सुल्तान बनेंगे। टीजर में उनका डायलॉग है ‘सरहद के उसे पर से आए हैं, जिंदा रहने की क्या कीमत है यह हमसे अच्छा और कौन समझता है’। उनका यह डायलॉग फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दमदार टीज़र के बाद अब ट्रेलर की बेसब्री बढ़ गई है।

सुल्तान का दिल्ली पर हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही और मनोरंजक और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Samachaar Buddy को विजिट करें।

FAQs : Sultan of Delhi Teaser

सुल्तान ऑफ दिल्ली कब रिलीज होगी?

सुल्तान का दिल्ली 13 अक्टूबर 2023 को disney+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram