The Vaccine War Ticket Offer : विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वाॅर ने कॉपी किया शाहरुख की जवान को, हो गई बुरी तरह फेल

The Vaccine War Ticket Offer(द वैक्सीन वाॅर टिकट ऑफर) : हाल ही में रिलीज हुई द वैक्सीन वाॅर थिएटर्स में अब तक ठंडी पड़ चुकी है. इस फिल्म ने अभी तक सिर्फ 3.5 करोड़ की कमाई की है. इसी बीच विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख की तरह ही एक बड़ा दाव खेलने का फैसला लिया. उन्होंने भी अपनी टिकट्स पर ऑफर दिए. लेकिन बुरी तरह फेल हो गए. जानिए क्या है उनका ऑफर और उनका अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

The Vaccine War

  • द वैक्सीन वाॅर एक भारतीय हिंदी भाषा की मेडिकल थ्रिलर फिल्म है.
  • इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है.
  • पल्लवी जोशी द्वारा यह निर्मित है.
  • यह भारत में COVID-19 महामारी के दौरान वैक्सीन के विकास की सच्ची कहानी पर आधारित है.
  • वैक्सीन वााॅर को भारत की पहली जैव विज्ञान फिल्म के रूप में विपणन किया गया है.
  • यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है.
  • आपको बता दे की यह फिल्म 10 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई है.
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री
द्वारा उत्पादित पल्लवी जोशी
अभिषेक अग्रवाल
अभिनीत नाना पाटेकर
अनुपम खेर
रीमा सेन
सप्तमी गौड़ा
प्रोडक्शन कंपनी आई एम बुद्ध प्रोडक्शन
अभिषेक अग्रवाल आर्ट
रिलीज डेट 28 सितंबर 2023
बजट ₹30 करोड़

द वैक्सीन वाॅर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने तीन दिनों में 3.5 करोड़ का कुल बिजनेस किया है.
  • 28 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन 85 लाख का बिजनेस करती है.
  • वहीं दूसरे दिन 90 लाख का और तीसरे दिन आखिरकार इस फिल्म ने 1.5 करोड़ का बिजनेस किया.
  • देखा जाए तो यह फिल्म चंद्रमुखी 2 और फुकरे 3 के सामने ठंडी पड़ गई. वहीं जवान की लहर भी इसे कहीं ना कहीं ले डूबी.
  • तो अब फिल्म के डायरेक्टर ने कलेक्शन बढ़ाने के लिए जवान वाला पैंतरा आजमाया, लेकिन उसने भी कुछ खास फायदा नहीं किया.

The Vaccine War Ticket Offer

रिपोर्ट्स बताती है कि है फिल्म करीब 1300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस हिसाब से फिल्म की शुरुआत काफी ठंडी रही. लेकिन अब द वैक्सीन वाॅर के मेर्क्स एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जो छुट्टी के दिन थिएटर में एंटरटेनमेंट खोजने वाली जनता को अपील कर सकता है. रविवार को द वैक्सीन वाॅर मेर्क्स ने अपनी फिल्म के टिकट पर एक खास ऑफर देने की अनाउंसमेंट की.

The Vaccine War Ticket Offer Same As Jawan

  • द वैक्सीन वाॅर के टिकट पर यह ऑफर रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी वाले दिन सोमवार के लिए दिया गया.
  •   विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इन दो दिनों में ऑनलाइन टिकट बुक करने पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर रहेगा.
  • यानी शनिवार के मुकाबले रविवार और सोमवार को द वैक्सीन वाॅर का टिकट आधे दाम में मिलेगा.
  • ऐसा ही ऑफर हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान के लिए भी अनाउंस किया था.
  • हालांकि जवान की टिकट पर एक के साथ एक फ्री का यह ऑफर गुरुवार, शुक्रवार, रविवार के लिए था.

Chandramukhi 2 vs Fukrey 3 vs The Vaccine War 

  • जवान की कमाई पर तो टिकट के इस ऑफर का असर साफ नजर आया और फिल्म की कमाई बड़ी.
  • शाहरुख की फिल्म चौथे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई कर रही है. लेकिन द वैक्सीन वावाॅ को इससे कुछ खास फायदा नजर नहीं आ रहा है.
  • ट्रेड रिपोर्ट बताती हैं कि शनिवार के मुकाबले रविवार को द वैक्सीन वाॅर के कलेक्शन में बहुत खास जंप नहीं आया.
  • चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड रुपए के आसपास की कमाई की है, यानी शनिवार के मुकाबले रविवार को कलेक्शन 20% के करीब ही बड़ा है.

द वैक्सीन वाॅर टिकट ऑफर पर हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही और मनोरंजक और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Samachaar Buddy को विजिट करें।

FAQs : The Vaccine War Ticket Offer

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर कब रिलीज होगी?

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वाॅर 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Join WhatsApp Channel