The Vaccine War in Oscar’s Library:ऑस्कर लाइब्रेरी की शोभा बढ़ाएगी द वैक्सीन वॉर

The Vaccine War in Oscar’s Library(द वैक्सीन वाॅर) : बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्मेंस के बाद फिल्म के लिए ऑस्कर से आई खुशखबरी. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को मिलेगा बहुत बड़ा सम्मान. जानिए क्या है यह खुशखबरी और इस फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

The Vaccine War in Oscar’s Library

फुकरे 3 और चंद्रमुखी 2 के साथ रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वाॅर सिनेमा घर में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. लेकिन अब इस फिल्म को ऑस्कर से बड़ी खुशखबरी मिली है. विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ऑस्कर आर्गेनाइजेशन की तरफ से आया एक लेटर को कॉपी कर अपने सोशल मीडिया पर डाला. इस लेटर में एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर्स एंड साइंस की लाइब्रेरी में परमानेंट कलेक्शन के लिए विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वाॅर के स्क्रीनप्ले की कॉपी देने की गुजारिश ऑस्कर आर्गेनाइजेशन की तरफ से की गई है.

PM Modi Congratulates Vivek Agnihotri

  • विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बड़े पर्दे पर भले ही अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई हो लेकिन इसको कई जगह से सम्मान जरूर मिला है.
  • पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेक अग्निहोत्री को सम्मानित करा था.
  • उन्होंने कहा “मैंने सुना है कि एक फिल्म आई है द वैक्सीन वााॅ  भारत में कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जो रात दिन मेहनत की. अपने लैब में एक ऋषि की तरह साधना की. उसे फिल्म में इन सभी बातों का दर्शाया गया है. मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं, कि उन्होंने यह फिल्म बनाकर वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया.”

Fukrey 3 vs Mission Raniganj vs Thank You For Coming: ‘मिशन रानीगंज’ और ‘फुकरे 3’ में हुई कांटे की टक्कर, भूमि की ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ हो गई फेल

  • द वैक्सीन वाॅर एक भारतीय हिंदी भाषा की मेडिकल थ्रिलर फिल्म है.
  • इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है.
  • पल्लवी जोशी द्वारा यह निर्मित है.
  • यह भारत में COVID-19 महामारी के दौरान वैक्सीन के विकास की सच्ची कहानी पर आधारित है.
  • वैक्सीन वााॅर को भारत की पहली जैव विज्ञान फिल्म के रूप में विपणन किया गया है.
  • यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है.
  • आपको बता दे की यह फिल्म 10 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई है.
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री
द्वारा उत्पादित पल्लवी जोशी
अभिषेक अग्रवाल
अभिनीत नाना पाटेकर
अनुपम खेर
रीमा सेन
सप्तमी गौड़ा
प्रोडक्शन कंपनी आई एम बुद्ध प्रोडक्शन
अभिषेक अग्रवाल आर्ट
रिलीज डेट 28 सितंबर 2023
बजट ₹30 करोड़

द वैक्सीन वाॅर कलेक्शन

  • विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने पहले दिन 0.85 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • वहीं अगले दिन 0.9 करोड़.
  • तीसरे दिन 1.75 करोड़.
  • चौथा दिन 2.25 करोड.
  • अपने पहले मंडे पर इस फिल्म ने 1.4 करोड़ का बिजनेस किया.
  • वहीं छठे दिन 0.5 करोड़.
  • सातवें दिन 0.45 करोड़.
  • आठवें दिन 0.4 करोड़.
  • इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 8.5 करोड़ हो चुका है

The Vaccine War in Oscar’s Library पर हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही और मनोरंजक और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Samachaar Buddy को विजिट करें।

FAQs : The Vaccine War in Oscar’s Library

द वैक्सीन वाॅर का बजट कितना था?

द वैक्सीन वाॅर का बजट ₹30 करोड़ था.

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram