एक फेलियर ने असफलता से बदल दी अपनी ज़िंदगी, कभी सरकारी नौकरी की चाह थी, लेकिन उससे ज्यादा वेतन पर कराते है कर्मचारियों से काम

आजकल लगभग हर युवा या तो ग्रेजुएशन के बाद कोई बिज़नेस स्टार्ट अप करता है या फिर कोई सरकारी परीक्षा की तैयारी करता है। और कठिन परिश्रम और सही दिशा के प्रयास से वो अपनी मंज़िल को पा ही लेता है। लेकिन हर बार किसमत साथ नहीं देती है। और कई बार असफलता का मुँह भी देखना पड़ता है। और ज्यादा से ज्यादा आपके अनुमान से कोई कितना असफल हो सकता है ? शायद दो या तीन बार। लेकिन आज हम आपको जिस शख्स की कहानी बताने जा रहे है, उन्होंने एक या दो बार नहीं, बल्कि 12 परीक्षाओ में असफलता का का सामना किया था।लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। और लगातार प्रयास जारी रखा। लकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। और वो लगातार 12 परीक्षाओं में असफल हुए। उनका नाम है गिरिजेश कुमार। गिरिजेश कुमार ने 12 बार असफलताओं का मुह देखा। और हार नही मानी।

 वो लगातार 12 परीक्षाओं में असफल हुए। उनका नाम है गिरिजेश कुमार।
वो लगातार 12 परीक्षाओं में असफल हुए। उनका नाम है गिरिजेश कुमार।

फेलियर के बाद भी सक्सेस

बता दे कि गिरिजेश कुमार भले ही एक फेलियर हो, लेकिन उन्होंने सफलता का नया रास्ता खोजा। उन्होंने सरकरी परीक्षा में अच्छा वेतन पाने के लिए बहुत परीक्षाओं की तैयारी की, लेकिन गिरिजेश कुमार हर बार असफलता का ही मुँह देखना पड़ा। कई बार वो हताश भी हुए, लेकिन हर बार उन्होंने खुद को संभाला। और उन्हें उनकी इस बुरे समय में उनकी बहन ने उनका साथ दिया। और उनके साथ मिलकर आदिमनी इंटरप्राइजेज नाम की एक कम्पनी में निवेश किया।

गिरिजेश ने शुरू किया आदिमनी इंटरप्राइजेज का बिज़नेस
गिरिजेश ने शुरू किया आदिमनी इंटरप्राइजेज का बिज़नेस

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता का हो गया अचानक निधन, मज़बूरी में शुरू किया खेती का काम, आज जैविक खेती करके कमा रहे है लाखो

गिरिजेश कुमार 5000 रुपए से शुरू किया व्यापार

बता दे कि गिरिजेश कुमार की बहन ने उनका पूरा साथ दिया। और बचाये हुए पैसो की मदद से गिरिजेश ने काम शुरू किया। और शुरू में गिरिजेश ने बाज़ार से थोड़े कम मूल्य में चमड़े के थेले खरीदकर बेचना शुरू किया। लेकिन उनसे खास मुनाफा नहीं होता था। लेकिन उन्हें खास मुनाफा नहीं हो रहा था ,इसलिए उन्होंने खुद का ही कम्पनी शुरू करने के बारे में सोचा। और शुरू किया आदिमनी इंटरप्राइजेज का बिज़नेस और आज इनका आज ये बिज़नेस उनका 80 लाख रुपए तक पहुंच चुका है।

गिरिजेश कुमार भले ही एक फेलियर हो, लेकिन उन्होंने सफलता का नया रास्ता खोजा
गिरिजेश कुमार भले ही एक फेलियर हो, लेकिन उन्होंने सफलता का नया रास्ता खोजा

इसे भी अवश्य पढ़े:-कई सालो की सरकारी नौकरी त्यागकर शुरू कि औषधीय पौधो की खेती, आज कमा रहे है लाखोंऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram