Snapdragon 8 Gen 3 : चिप से लैस IQOO 12 को कल से बुक कर पाएंगे आप, फ्री मिलेंगे ईयरबड्स
iQOO 12 5G: भारत का पहला Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ लॉन्च होने वाला फोन IQOO 12 है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी.
ऐसे कराएं iQOO 12 5G की pre booking
क्वालकॉम के नए चिपसेट के साथ भारत में 12 दिसंबर को चीनी कंपनी आईक्यू अपना IQOO 12 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा जो भारत में पहली बार किसी फोन में इस साल मिलेगा. इस बीच मोबाइल फोन के लॉन्च होने से पहले कंपनी ने IQOO 12 के प्री-बुकिंग डेट अनाउंस कर दी है. आप इस फ्लैगशिप फोन को कल से आर्डर कर पाएंगे. स्मार्टफोन को प्री-बुक करने पर कंपनी ग्राहकों को इयरबड्स भी फ्री में देगी. कंपनी ने प्रायोरिटी पास नाम से सेल शुरू की है.
Snapdragon 8 के लिए बनवाए प्रायोरिटी पास
प्रायोरिटी पास सेल में मिलेगा ये सब फायदा
इस प्रायोरिटी पास को आप कल दोपहर 12 से अमेजन से खरीद पाएंगे. इसके लिए आपको 999 रुपये का भुगतान करना होगा. इस पास को लेने पर आपको IQOO 12 स्मार्टफोन को एक दिन पहले प्री-ऑर्डर करने का मौका मिलेगा. साथ ही कंपनी 2,999 रुपये के इयरबड्स एकदम फ्री में आपको देगी. आईक्यू आपको फोन के साथ vivo TWS इयरबड्स का लाभ तो देगी ही साथ ही आपको लॉन्च ऑफर का भी फायदा मिलेगा. यानि बैंक ऑफर्स भी आपको मिलेंगे. ध्यान दें, प्रायोरिटी पास का पैसा रिफंडेबल होगा. यानि अगर आपका बाद में फोन लेने का मन बदलता है तो आपको पैसे वापस मिल जाएंगे.
कितनी होगी कीमत
प्राइस की बात करें तो IQOO 12 की कीमत 60,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. मोबाइल फोन को आप ब्लैक और वाइट कलर में खरीद पाएंगे. स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच के पंच-होल डिस्प्ले 2800 x 1260 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल होगा. डिवाइस में एल्युमीनियम अलाउड फ्रेम और ग्लास बैक आपको मिलेगा. फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP मुख्य लेंस, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP टेलीफोटो लेंस होगा. लीक्स के अनुसार, इसमें 100x टेलीफोटो ज़ूम होगा. मेन लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट का सपोर्ट और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा कंपनी देगी.
Flagship Smartphone लेकर आए हैं शानदार ऑप्शन्स : बजट 40,000 के अंदर
FAQs : Snapdragon 8
स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मोबाइल क्या है?
एक system on a chip (SoC) सेमीकंडक्टर प्रणाली है जो मोबाइल उपकरणों में उपयोग की जाती है
स्नैपड्रैगन किस प्रकार का वंशानुक्रम रंग के लिए प्रदर्शित करते हैं?
अपूर्ण प्रभुत्व
सबसे तेज प्रोसेसर कौन सा है?
स्नैपड्रैगन 865