परवीन बॉबी की जिंदगी का दर्दनाक राज खोला ,जिसकी सच्चाई जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे

साल 1980 की बात है फिल्म शान  के टाइटिल सॉन्ग की शूटिंग चल रही थी। खुद परवीन पर फिल्माया जा रहा था ये गाना फिल्म की कास्ट में अमिताभ बच्चन,   शशि कपूर, बिंदिया गोस्वामी, जॉनी वॉकर, बिंदु और परवीन बॉबी शामिल थे। अभी गाना एक तिहाई भी शूट नहीं हुआ था कि फिल्म की हीरोइन। उन्होंने सेट पर लगे झूमर के नीचे खड़े होने से इनकार कर दिया। परवीन बार बार डायरेक्टर रमेश शिप्पी पर नाराज हो रही थी।और फिर उन्होंने जो आरोप लगाया उससे पूरा बॉलीवुड हिल गयापरवीन ने सेट पर चिल्ला चिल्ला कर कहा कि अमिताभ बच्चन उन्हें जान से मारना चाहते हैं। रमेश शिप्पी भी उनके साथ इस साजिश में शामिल है। उस दिन शूटिंग पैकअप हो गई। हर कोई हैरान परेशान था परवीन के आरोप से। आखिर क्यों परवीन उस अमिताभ ये आरोप लगा रही है जिनके साथ परवीन ने इतनी सुपर हिट फिल्में दी।

परवीन बॉबी ने शॉट रोक दिया
परवीन बॉबी ने शॉट रोक दिया

इसे भी पढ़े :- अक्षय कुमार के सामने ट्विंकल खन्ना के जड़ दिया था तप्पड़ आमिर खान ने

परबीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन पर लगाया ऐसा संगीन आरोप

उन्हें पूरा बॉलीवुड अपना दुश्मन नजर आने लगा था। उन्हें हर वक्त ये डर रहता था कि कोई उन्हें जान से मार डालेंगा। परदे पर हसीन जलवे दिखाने वाली परवीन का एक सच ये भी था। परवीन को शक की ऐसी बीमारी हो गई थी कि उन्होंने अपने घर में नौकर तक रखने बंद कर दिए थे।

परबीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन पर लगाया ऐसा संगीन आरोप
परबीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन पर लगाया ऐसा संगीन आरोप

वो किसी पर भी भरोसा नहीं करती थी। कहते परवीन को ये बीमारी गुजरात दंगों के दौरान लगी । 60 के दशक में दौरान गुजरात में दंगे भड़के उस वक्त परवीन स्कूल में थी और टीचर्स ने परवीन की जान बचाने के लिए उन्हें गद्दों के भीतर छुपा दिया था। उस दंगे का परवीन के दिमाग पर बुरा असर हुआ था।

परवीन ने अमिताभ पर केस भी किया था
परवीन ने अमिताभ पर केस भी किया था

अमिताभ बच्चन भला परवीन को क्यों मारना चाहेंगे। परवीन ने अमिताभ पर केस भी किया था लेकिन सबूतों के अभाव में परवीन की अपील खारिज कर दी गई। अमिताभ इस मसले पर चुप रहे। वो जानते थे कि परवीन की इसमें कोई गलती नहीं है। दरअसल परवीन सिजनोफ्रेनिया नाम की बीमारी की शिकार हो रही थी।

इसे भी पढ़े :- आमिर खान को एक बार सौरभ गांगुली के गार्ड ने घर से बाहर निकाल डाला जाने किस वजह से

परवीन बॉबी की जिंदगी में अब अकेलापन और भी बढ़ता जा रहा था। फिल्म इंडस्ट्री से उन्होंने खुद को काट लिया था लेकिन 1973 से 1992 के बीच वह अखबारों से लेकर मैगजीन तक के लिए लिखती रहीं। मुंबई के अपने घर में वह अकेली रहती थीं।

परवीन बॉबी की जिंदगी का वह दर्दनाक राज,
परवीन बॉबी की जिंदगी का वह दर्दनाक राज,

किसी का कोई आना-जाना नहीं था। जो उनके अपने थे उन्होंने भी परवीन बॉबी से कन्नी काटनी शुरू कर दी। ।शायद यही वजह थी कि जब 20 जनवरी 2005 को वह अपने फ्लैट में मृत मिलीं तो किसी को कुछ पता ही नहीं चला। जिस सोसाइटी में परवीन रहती थीं वहां के सिक्यॉरिटी गार्ड ने जब देखा कि परवीन ने तीन दिनों से घर के बाहर रखा दूध और अखबार नहीं लिया है, तो उसने पुलिस को खबर दी।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram