पिता ने गली गली अख़बार बेचकर बेटी को पढ़ाया, माँ ने आंगनवाड़ी में काम करके बेटी को हिम्मत दी, बेटी ने आईएएस बनकर ही दिखाया

संघर्ष की दास्ताँ हम अक्सर सुनते है। और उनसे अक्सर सीखते है और समझते है। लेकिन कुछ संघर्ष ऐसे होते है, जो कि शुरू तो कठिनयियो से होते है, लेकिन खत्म सफलता के मुकाम पर होते है। अक्सर हमे जीवन हमारे ही सामने सजीवन्त उदहारण देखने को मिल जाते है, जिनसे हम जीवन के असली मायने सीख सकते है। और उन्हें जीवन में उतारकर बहुत कुछ हासिल कर सकते है। ऐसा ही एक उदाहरण है हरियाणा की रहने वाली बेटी शिवजीत भारती सैनी का। जिनके माता पिता ने उन्हें पढ़ने के लिए बहुत संघर्ष भरा जीवन जीया। और शिवजीत भारती ने भी कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया। और बन गयी आईएएस अफसर।

, शिवजीत भारती सैनी भारत के एक राज्य हरियाणा की रहने वाली है।
, शिवजीत भारती सैनी भारत के एक राज्य हरियाणा की रहने वाली है।

हरियाणा के रहने वाली है शिवजीत भारती सैनी

बता दे कि, शिवजीत भारती सैनी भारत के एक राज्य हरियाणा की रहने वाली है। और वो अपने पुरे परिवार के साथ वहां रहती है। उनके माता पिता ने उन्हें पढ़ाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। उनके पिता जी अख़बार बेचने का काम करते थे। और मात जी भी आंगनवाड़ी में काम करती थी। और भारती सैनी खुद भी ट्यूशियन पढ़कर अपना फीस और पढ़ाई का खर्च निकालती थी। और उसी के खर्च से उन्होंने अपनी पढ़ाई का खर्चा निकाला था।

, हरियाणा की शिवजीत भारती सैनी ने बिना किसी भी तरह की कोचिंग की मदद लिए हुए यूपीएसी की तैयारी की थी।
, हरियाणा की शिवजीत भारती सैनी ने बिना किसी भी तरह की कोचिंग की मदद लिए हुए यूपीएसी की तैयारी की थी।

बिना कोचिंग के ही की तैयारी।

बता दे कि, हरियाणा की शिवजीत भारती सैनी ने बिना किसी भी तरह की कोचिंग की मदद लिए हुए यूपीएसी की तैयारी की थी। और उन्होंने सिर्फ सेल्फ स्टडी के माध्यम से ही तैयारी की थी। और पूरी मेहनत से ही तैयारी की थी। जिसका फल उन्हें उनकी यूपीएसी की सफलता के फल स्वरुप मिला था। और एक अख़बार बेचने वाली की बेटी आईएएस अफसर बन गयी है। वाकई ये बहुत गर्व की बात है। हमारे भारत के लिए।

 शिवजीत भारती सैनी जो कि, हरियाणा से है। और उन्होंने टूशन पढ़ाकर खुद का खर्चा निकाला था।
शिवजीत भारती सैनी जो कि, हरियाणा से है। और उन्होंने टूशन पढ़ाकर खुद का खर्चा निकाला था।

इसे भी अवश्य पढ़े:- विदेश की लाखों की नौकरी छोड़कर आये बाबू ने भारत आकर मात्र 14 पेड़ो से ऊगा लिए 1000 नीम्बू, कर रहे है लाखों का मुनाफा

बच्चो को टूशन पढ़ाकर उठाया खर्चा

बता दे कि शिवजीत भारती सैनी जो कि, हरियाणा से है। और उन्होंने टूशन पढ़ाकर खुद का खर्चा निकला था। जिसके लिए वो अपनी किताबे और कॉलेज की पढ़ाई पर व्यय किया जरती थी। उन्होंने इतना संघर्ष देखा और खुद की मेहनत से ये मुकाम हासिल किया। और एक इतिहास ही रच दिया था। वो वाकई हमारे समाज के लिए प्रेरणा स्वरुप है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-सिर्फ 12 वी पास है ये युवक, और उनका ये अविष्कार किसी वैज्ञानिक से कम नहीं, बना डाला खेतो के लिए ड्रोन, कर दिया है किसान…

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram