सेना के जवानो की ज़िंदगी भी कैसी होती है न, कभी मुश्किलें इतनी आ जाती है, कि सालो सालो तक जवान बेटे को देखने के लिए माता पिता तरस जाते है। और इन्हे तो इतनी भी फुरसत नहीं हो पाती कि, अपनी शादी में जा सके। और इसी के चलते कई कहानियां इस तरह की आती है कि, किसी सिपाही की शादी होने वाली होती है, लेकिन उससे कुछ दिन पहले या तो भारत माता की गोद में वो समा जाता है, या फिर घायल हो जाता है। और उस पल एक माँ का ये कहना कि “मेरा बेटा मरा नहीं अमर हो गया है” ,झंझोड़ देता है,लेकिन जब एक फौजी खुश होता है न, तो वह पुरे देश के लिए खुश होने वाली बात होती है। कहानी एक ऐसे फौजी सिपाही की, जो अपने शादी से ज्यादा अपने कर्त्तव्य को मान देते हुए BSF पर तैनात था। और न तो वहां किसी भी तरह की सुविधा थी ,ऐसे में BSF बल की टीम ने हेलीकॉपटर भेजकर कॉन्सटेबल नारायण बेहरा शादी में पहुंचाया गया । उस सिपाही का नाम है कॉन्सटेबल नारायण बेहरा , जिनके लिए BSF हेलीकॉपटर से उन्हें उनके घर में अपनी शादी में शामिल होने के लिए भेजा गया था।
BSF ने भेजा था हेलीकॉपटर, समय से शादी में पहुंच सके
बता दे कि माछिल सेक्टर में कॉन्सटेबल नारायण बेहरा सेवा सुरक्षा में तैनात थे। और अपना कर्तव्य निभा रहे थे। और 2 मई को उनकी शादी होने वाली थी। और ये बात सेवा सुरक्षा को भी पता चली, तो उन्होंने सेना सुरक्षा अधिकारियो से मंज़ूरी कराकर हेलीकॉपटर सीधे ही स्थान पर भेजकर कॉन्सटेबल नारायण बेहरा के लिए इंतजाम करवाया। और जल्द से जल्द उन्हें उनके घर ओडिशा में भेजने की व्यव्स्था करवायी।
इसे भी अवश्य पढ़े:- पिता ने गली गली अख़बार बेचकर बेटी को पढ़ाया, माँ ने आंगनवाड़ी में काम करके बेटी को हिम्मत दी, बेटी ने आईएएस बनकर ही दिख
कॉन्सटेबल नारायण बेहरा के माता पिता थे परेशान
किसी भी माँ बाप के लिए उनके बेटा का शादी में न होना खलता है। और उसी तरह से कांस्टेबल बेहरा के माता पिता भी बहुत परेशान थे। और अधिकारियो ने भी इस बारे में कहा कि, इनके माता पिता ने पूरी तैयारियां कर ली है। और शादी में जाना ज़रुरी है। इसलिए उन अधिकरियो ने भी हेलीकाप्टर भेज कर सीधे ही कांस्टेबल को घर भजे दिया, ताकि वह समय से शादी अटेंड करने जा सके। वाकई BSF टीम की ये कहानी दिल को छू लेने वाली बात है।
इसे भी अवश्य पढ़े:- सिर्फ 12 वी पास है ये युवक, और उनका ये अविष्कार किसी वैज्ञानिक से कम नहीं, बना डाला खेतो के लिए ड्रोन, कर दिया है किसान…
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले