हम सबकी ज़िंदगी में कभी न कभी ऐसा हादसा या घटना ज़रूर होती है, जो हमारी ज़िंदगी बदल देती है। बस फर्क होता है कि उस एक किस्से के बाद से हमारी ज़िंदगी में क्या बदलाव आया है। एक ऐसी ही दिलचस्प घटना हुई जापान के रहने वाले रशेल कमर के साथ भी। उन्होने एक बार बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए ,आवेदन किया था , लेकिन उन्हें मना कर दिया गया, लेकिन उन्होंने तो एक अरब का बिज़नेस ही शुरू कर दिया ,.उस एक घटना ने उनके पुरे हालात ही बदल दिए ,और उन्हें अरबपति ही बना दिया। आखिर कैसे बन गए एक साधारण सा जीवन जीने वाले रशेल कमर एक बिज़नेस मैन। और अरबो की सम्पत्ति के मालिक ? लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ, कि बैंक ने उन्हें क्रेडिट कार्ड देने से ही मना कर दिया था। और उसके बाद उन्होंने अपनी किस्मत ही बदल डाली।
रशेल कमर क्रेडिट कार्ड के लिए जब बैंक ने किया था मना
बता दे कि, रशेल ने टोक्यो के एक बैंक में क्रेडिट कार्ड क लिए अप्लाई किया था। लेकिन बैंक ने उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया था। जिसका मुख्य कारण था उनका क्रेडिट कार्ड का स्कोर न होना। और इसी कारण से उन्हें निराशा हाथ लग गयी। और उन्हें काफी परेशानी हुई। क्रेडिट कार्ड की अहमियत तो हम सभी जानते है। उधारी वाला शॉपिंग कार्ड के नाम से जाना जाता है। और कुछ समय के लिए बैंक से उधार लेकर आप अपनी ज़रूरत को पूरा कर सकते हो। और कोई खरीददारी भी कर सकते हो।
बदल गयी किस्मत रशेल कमर की
जब बैंक ने उन्हें क्रेडिट कार्ड के लिए मना कर दिया तो, उनके सामने काफी समस्या खड़ी हो गयी थी। क्योकि रशेल कमर एक साधारण ही व्यक्ति है। और उन्हें अपनी रोज़मर्रा की जीवन में क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता पड ही जाती है। लेकिन अब वो क्या कर सकते थे। उन्होंने कई तरह के बिज़नेस के बारे में सोचना शुरू किया। और फिर एक ऐसा रास्ता निकाला। जिससे न केवल उन्हें खुद भी अपनी सभी ज़रूरतों को पूरा करने में मदद मिली ,बल्कि दुसरो के लिए भी वह प्रेरणा बन गए थे।
इसे भी अवश्य पढ़े:-कभी 80 रुपए की मज़दूरी पर करते थे काम, पिता ने जुते मरम्मत करके चलाया घर को, उस एक निर्णय ने बदल दी ज़िंदगी
शुरू की Buy Now Pay Later कम्पनी
रशेल कमर ने काफी सोच विचार करने के बाद Buy Now Pay Later नाम से एक कम्पनी की शुरुआत कर दी। और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में इस कम्पनी ने एक क्रांति सी ला दी थी। क्योकि ये उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प था, जो कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते थे।या जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं होता था। आज उनकी ये कम्पनी 1 अरब की मुनाफे में है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-क्रिकेट टीम का ये गेंदबाज़ धुरंदर कभी करता था एक पाकिस्तानी दुकान में काम, आज RCB का डेथ ओवर स्पेशलिस्ट है