“88 साल की उम्र में कहाँ जाए ये बूढ़ा बाप”, बेटो ने बुढ़ापे में पिता को ठुकरा दिया, तो पिता ने करोड़ो की सम्पत्ति कर दी DM के नाम

बुढ़ापा ज़िंदगी का एक ऐसा समय है, जिसमे व्यक्ति को सहारे की ज़रूरत पड़ती ही पड़ती है। और उम्र के इस पड़ाव में कई बच्चे अपने माता पिता को भूल जाते है। इसी कारण से कई बुजुर्गो क मजबूरी के चलते घर होते हुए भी वृद्धा आश्रम में रहना पड़ता है। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते है, जो अपने माता पिता का सहारा भी होते है। लेकिन हर माता पिता की किस्मत ऐसी नहीं होती है, कि उन्हें बेटो का सहारा मिल सके। कुछ ऐसा ही हुआ आगरा के एक बुजुर्ग के साथ भी। जिनके दो जवान बेटे होते हुए भी उन्हें अकेले रहना पड रहा है। और उनका कोई सहारा भी नहीं है। ऐसे में एक पिता करे भी तो क्या करे ? लेकिन 88 साल के इस बुजुर्ग गणेश शंकर ने अपनी सारी 2 करोड़ की सम्पत्ति आगरा के DM के नाम कर दी। जी हाँ 88 साल के इस बूढ़े पिता को उनके बेटो ने बहुत परेशान कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी 2 करोड़ की सम्पत्ति डीएम के नाम लिखवा दी। जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर छा गए है।

गणेश शंकर भाईयो के साथ रहने को है मजबूर
गणेश शंकर भाईयो के साथ रहने को है मजबूर

गणेश शंकर भाईयो के साथ रहने को है मजबूर

बता दे कि, 88 साल के इस बुजुर्ग का कहना है कि, उनके दोनों बेटो ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया है। जिसके बाद वो अपने भाईयो के साथ रहने को मजबूर है। और काफी परेशानी में भी थे। और उनका ये भी कहना है कि जब उनके बेटे उनका ध्यान नहीं रखते तो, वे उन्हें प्रॉपर्टी देकर क्या करेंगे ? इसीलिए उन्होंने अपनी सारी 2 करोड़ की की सम्पत्ति जिलाधिकारी के नाम कर दी है।

तम्बाकू बेचते है गणेश शंकर

गणेश शंकर जो कि 88 साल के है, उन्हें अपना खर्च उठाने के लिए अब बेटो से कोई उम्मीद नहीं है। और इसलिए वो तम्बाकू बेचकर काम चलाते है। वे आगरा जिले छत्ता थाना क्षेत्र के पीपल मंडी के रहने वाले है। और बहुत पुरानी अपनी तम्बाकू की दुकान चलाते है।

गणेश शंकर ने खफा होकर सम्पत्ति कर दी डीएम के नाम
गणेश शंकर ने खफा होकर सम्पत्ति कर दी डीएम के नाम

इसे भी अवश्य पढ़े:-परिवार की हालत ठीक नहीं थी, जिसके कारण खुद नौकरी करके किया गुज़ारा, भाई बहनो को पढ़ाया, और कुछ सालो की मेहनत के बाद बन 

खफा होकर  सम्पत्ति कर दी डीएम के नाम

शंकर जी बताते है कि, उनके दोनों जवान बेटे घर में रहते हए भी उनका ध्यान नहीं रखते है। और उन्होंने जब अपने बेटो को समझाया तो उन दोनों बेटो ने उनसे रिश्ता ही खत्म कर लिया। और इस बात से नाराज़ होकर इस पिता ने अपनी सारी सम्पत्ति को जिला अधिकारी के नाम लिख दिया है।

, 88 साल के इस बुजुर्ग का कहना है कि, उनके दोनों बेटो ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया है।
, 88 साल के इस बुजुर्ग का कहना है कि, उनके दोनों बेटो ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता ने ऑटो चलाकर घर चलाया, तो माँ ने अपने गहने बेचकर बेटी की फीस भरी, बेटी ने भी बिहार बोर्ड में टॉप करके चुकाई माता…

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram