उत्तराखंड के सौरभ जोशी छा रहे है यूट्यूब पर, लॉकडाउन के दिनों में शुरू किया व्लॉगस बनाने का काम, आज कमा रहे है करोड़ो रुपए

कोरोना काल ने एक तरफ अर्थव्यस्था पर असर डाला है। वहीँ पर बहुत से लोगों को कई दिनों तक अपने ही घरो में कैद होकर रहना पड़ा है। क्योकि इस खतरनाक बिमारी ने बहुत से अपनो को अलग कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी हुआ लॉक डाउन की वजह से जहाँ एक ओर बहुत से लोगों ने कई प्रयोग किये है। वहीँ पर कुछ लोगों ने नए नए आइडियाज के साथ अपना लॉक डाउन की स्टोरी शेयर की थी। जिसके बाद बहुत लोग फेमस हो गए है। और यूट्यूब का प्रचलन भी बहुत बढ़ा है। क्योकि लोग अकसर अपने घरो में खाली रहा करते थे। तो यूट्यूब पर वीडियो देखकर वक़्त निकलना ही एक अच्छा विकल्प रहा है ,जिसका सबसे अच्छा फायदा उठाया है, उत्तराखण्ड के सौरभ जोशी ने जिन्होंने यूट्यूब पर बहुत से ब्लोग्स शूट करके फेमस हो गए है। और करोड़ो कमा रहे है।

सौरभ जोशी मूलरूप से बागेश्वर जिले के कौसानी क्षेत्र के तोताशीलिंग के रहने वाले है।
सौरभ जोशी मूलरूप से बागेश्वर जिले के कौसानी क्षेत्र के तोताशीलिंग के रहने वाले है।

उत्तराखंड से है सौरभ जोशी

सौरभ जोशी मूलरूप से बागेश्वर जिले के कौसानी क्षेत्र के तोताशीलिंग के रहने वाले है। जो कि उत्तराखंड में स्तिथ है। और सौरभ ने अपने ब्लॉग चैनल की शुरुआत लोक डाउन में की थी। जो कि धीरे धीरे बहुत फेमस हो चला था। और आज उनके लगभग 12 मिलियन यूट्यूब पर मौजूद है ,जिनसे वो आज अच्छी खासी कमाई कर रहे है। सौरभ जोशी 22 साल के युवा है। और उनकी ब्लोग्स की वीडियोस ने तो यूट्यूब पर धूम मचा रही है। और आज वो काफी फेमस है।

 ‘सौरव जोशी आर्ट्स’ के नाम से था पहला यूट्यूब चैनल
‘सौरव जोशी आर्ट्स’ के नाम से था पहला यूट्यूब चैनल

‘सौरव जोशी आर्ट्स’ के नाम से था पहला यूट्यूब चैनल

बता दे कि, सौरभ जोशी ने पहले भी एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। जिसमे उन्होंने अपने द्वारा बनायी गयी चित्रकारी को दिखाया था। जो कि लोगो को काफी पसंद आयी था। और बल्कि फरवरी 2019 में शुरू हुआ ये नया चैनल में सौरभ ने ड्राइंग सीखना भी शुरू किया था। जिसमे उन्होने अपना पहला वीडियो डाला था जिसका नाम था “हाउ आई ड्रा द स्केच ऑफ़ महेंद्र धोनी”।

सौरभ ने एक नई चुनौती के साथ अपना ब्लॉग चैनल शुरू किया
सौरभ ने एक नई चुनौती के साथ अपना ब्लॉग चैनल शुरू किया

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता की दी हुई 2 गायो से शुरू किया था ये डेरी का काम, 5 वी पास बिटाना देवी जी कमाई आज किसी बिजनेसमैन से कम नहीं है

शुरू किया सौरभ व्लॉगस का चैनल

और सौरभ ने एक नई चुनौती के साथ अपना ब्लॉग चैनल शुरू किया। जिसमे उन्होंने साल 365 दिनों मे 365 वीडियोस ही बनाकर यूट्यूब पर डालनी शुरू की। जो कि काफी पसंद की गयी। और सराही गयी। उनके फेन्स को ये काफी पसंद आई। और उनकी वीडियोस पर बहुत से लाइक्स और कमैंट्स भी मिलने लगे थे। आज सौरभ जोशी बहुत फेमस है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-किसानो के लिए खुशखबर है ये तो, 34 साल के युवा किसान ने बना डाला, बेटरी से चलने वाला ट्रेक्टर, बिना पेट्रोल और डीज़ल के 

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram