एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। कथित पोर्न रैकेट मामले में देर रात प्रवर्तन निर्देशालय ने कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में राज कुंद्रा को पिछले साल 20 जुलाई को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं। कुंद्रा पर ‘हॉटशॉट्स’ नाम के ऐप के जरिए अश्लील फिल्में शेयर करने का आरोप लगाया गया था। कुंद्रा को पिछले साल सितंबर में जमानत मिल गई थी।इस केस के बाद अब एक्ट्रेस और उनके पति दोनों से जल्द पूछताछ कर सकती है। ED की जांच में सामने आया है कि राज कुंद्रा की कंपनी में 13 अलग-अलग एकाउंट्स से पैसे भेजे गए हैं। यह पोर्न फिल्मों से हुई कमाई है।
इसे भी पढ़े :- अमिताभ बच्चन और शाहरुख समेत इन स्टार्स के खिलाफ केस दर्ज
राज की कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
ED की जांच के मुताबिक फरवरी 2019 में राज कुंद्रा ने आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कम्पनी बनाई थी और हॉटशॉट्स नाम के एप को डेवलप किया। इस होटशॉट्स एप को राज कुंद्रा ने ब्रिटेन की केनरिंन नाम की कम्पनी को 25 हजार डालर में बेच दिया था।
13 बैक एकाउंट में पैसों को घुमाया जाता था
सूत्रों के मुताबिक, राज कुंद्रा और उनकी कंपनी वियान से जुड़े सभी बैक अकॉउंट में पोर्न मूवी से कमाई के हाई वॉल्यूम ट्रांजेक्शन मिले हैं। ये पैसे 13 बैंक अकाउंटस के जरिए ट्रांसफर किए जाते थे। इसके बाद इन पैसों को कुछ शेल कंपनीज में घुमाया जाता और आखिर में राज कुंद्रा के पर्सनल बैक एकाउंट में ये पैसे आ जाते थे।
राज कुंद्रा पॉर्न रैकेट केस
इस केस में मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया है। सभी के खिलाफ चार्जशीट भी दायर हो चुकी है। राज की गिरफ्तारी से पहले फरवरी 2021 में इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी पॉर्न फिल्में बनाते थे और लोगों को फिल्मों और वेब सीरीज में काम दिलाने का वादा करके ठगी करते थे।
नई मॉडल्स और एक्टरों से फिल्मों में रोल दिलाने का वादा किया गया था और उनसे पोर्न फिल्में बनाई गई थीं। इन फिल्मों की शूटिंग मड द्वीप और मलाड में अक्सा के पास किराए के बंगलों या अपार्टमेंट में हुई थी। इनकी निशानदेही पर ही राज की गिरफ्तारी हुई थी।इस कंपनी के सीईओ प्रदीप बख्शी असल मे राज कुंद्रा के जीजा हैं, लेकिन इस हॉटशॉट्स एप के मेंटेनेंस के लिए केनरिंन कम्पनी से राज कुंद्रा की कम्पनी विहान ने टाई अप किया था। लिहाजा इसी मेंटेनेंस के लिए लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन विहान कम्पनी के 13 बैक एकाउंट में होते थे। ED इसे मनी लॉन्ड्रिंग मान रही है।
इसे भी पढ़े :- सिंगर कनिका कपूर दूसरी शादी से पहले मेहंदी सेरेमनी में दिखी खुश
राजकुंद्रा के 13 बैंक अकाउंट ने खोला पूरा राज
ऐसे राज की कंपनी में आता था पोर्न फिल्म का पैसामुंबई पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, हॉटशॉट्स पोर्न मूवी का एक प्लेटफार्म था। इसके जरिए भारत मे पोर्न मूवी को बनाकर इसे ऐप पर अपलोड किया जाता था। इसके बाद इसे देखने के सब्सक्रिप्शन बेचे जाते थे। सब्सक्राइबर के जरिए होनेवाली मोटी कमाई की रकम को मेंटेनेंस के नाम पर ट्रांजैक्शन राज कुंद्रा की कंपनी विहान में किए जाते थे।
इस तरह पोर्न फिल्मों से कमाई का पैसा UK से घूमते हुए मेंटेनेंस के नाम पर राज कुंद्रा की कम्पनी के एकाउंट में आता था।शूटिंग के दौरान, आरोपी अभिनेत्रियों से अलग स्क्रिप्ट के लिए शूट करने के लिए कहते थे और उन्हें न्यूड सीन शूट करने के लिए भी कहा जाता था। अगर कोई एक्ट्रेस मना करती थी तो कथित तौर पर उन्हें धमकी दी जाती थी, फिर शूटिंग का खर्चा भी मांगा जाता था। आरोप है कि इन न्यूड क्लिप्स को एक ऐप पर अपलोड किया जाता था। ये ऐप सब्सक्रिप्शन-आधारित थे। सब्सक्राइबर्स को कंटेंट देखने के लिए निश्चित पैसे देने पड़ते थे।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddyसे जुड़े रहे।