मरने से कुछ घंटे पहले सुनील दत्त ने इस मशहूर अभिनेता को लिखा था पत्र, एक्टर ने आज भी संभाल रखी है चिट्ठी

बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और राजनेता रहे सुनील दत्त ने जिस भी क्षेत्र में कदम रखा, उसमें उल्लेखनीय प्रतिष्ठा हासिल की। सिनेमा की दुनिया में कदम रखने से पहले पूर्व रेडियो उद्घोषक के रूप में काम करने वाले सुनील दत्त ने फिल्मों में खलनायक से लेकर नायक तक दोनों का किरदार निभाया। जब वे 5 वर्ष के थे, उनके पिता दीवान रघुनाथ दत्त का निधन हो गया था । उनका पालन-पोषण उनकी मां कुलवंती देवी ने किया था।सुनील दत्त ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1955 में फिल्म ‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ से की थी। अभिनेता का असली नाम बलराज दत्त था। लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया। सुनील दत्त ने अपने छह दशक लंबे फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। बॉलीवुड एक्टर और राजनेता सुनील दत्त का जन्मदिन है। वे 6 जून 1929 को पंजाब राज्य के झेलम ज़िला के खुर्दी नामक गांव में हुआ था। ये जगह  अब पाकिस्तान मे है। 1947 के बंटवारे के दौरान उनका परिवार भारत आ गया था। सुनील ने मुम्बई आकर अपनी पढ़ाई पूरी की थी। मुंबई जैसे शहर में  जीवन यापन के लिये उन्होंन कण्डक्टर की नौकरी भी की थी ।सुनील दत्त ने अपने निधन से कुछ समय पहले ही परेश रावल को पत्र भेजा था। देखे क्या लिखा था उस लेटर में ।

सुनील दत्त ने अपने निधन से कुछ समय पहले ही परेश रावल को पत्र
सुनील दत्त ने अपने निधन से कुछ समय पहले ही परेश रावल को पत्र

इसे भी पढ़े :- बंटवारे के समय सुनील दत्त और उनके परिवार की एक मुस्लमान ने बचाई थी जान एक्टर ने सुनाया था ये किस्सा

मरने से कुछ घंटे पहले सुनील दत्त ने

सुनील दत्त के 76वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले 25 मई 2005 को मुंबई में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। क्या आप जानते हैं कि उनके निधन से कुछ घंटे पहले सुनील ने मशहूर अभिनेता परेश रावल को एक पत्र लिखा था? 2018 में जब संजू रिलीज हुई थी तो खुद परेश रावल ने इस लेटर के बारे में मीडिया को बताया था। परेश रावल ने कहा था कि उनकी और सुनील  की दोस्ती बहुत गहरी है। मृत्यु से कुछ घंटे पहले सुनील ने परेश रावल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक पत्र लिखा था। जब सुनील ने परेश रावल को यह पत्र लिखा था, तब वे सांसद थे।

मरने से कुछ घंटे पहले सुनील दत्त ने
मरने से कुछ घंटे पहले सुनील दत्त ने

एक सांसद के रूप में, सुनील दत्त ने एक लेटरहेड में लिखा, “प्रिय परेश जी! जैसे ही आपका जन्मदिन 30 मई को आता है, मैं आपके जीवन में सभी सुख, समृद्धि और अच्छे भाग्य की कामना करता हूं। भगवान आप पर अपना सर्वश्रेष्ठ आशीर्वाद दे और आपका परिवार। “यह पत्र उनका अंतिम पत्र बन गया।”

इसे भी पढ़े :- थाकन के बाद बेटी आराध्या बच्चन को यूं संभालती नजर आईं ऐश्वर्या राय

मशहूर अभिनेता को लिखा था पत्र

एक्टर सुनील दत्त के देहांत के तकरीबन 8 साल बाद रिलीज ‘संजू’ मूवी में परेश रावल ने संजय दत्त के पिता की भूमिका अदा की थी। परेश रावल ने फिल्म की रिलीज के बाद सुनील दत्त की इस चिठ्ठी के बारे में बड़ा खुलासा किया था।

‘संजू’ मूवी में परेश रावल ने संजय दत्त के पिता की भूमिका अदा
‘संजू’ मूवी में परेश रावल ने संजय दत्त के पिता की भूमिका अदा

परेश रावल को उनके बर्थडे से 5 दिन पहले ही सुनील दत्त ने उन्हें विश कर दिया था। हालांकि, यह पत्र लिखने के कुछ घंटे बाद ही उनका निधन हो गया था। परेश ने बताया था कि 25 मई को सुनील दत्त की मौत की सूचना मिली, तो उन्होंने अपनी वाइफ स्वरूप संपत को कॉल करके बताया कि उन्हें देर हो जाएगी।

हैरान रह गए थे परेश रावल

परेश ने कहा कि, “जब मैंने स्वरुप संपत से कहा कि मुझे देर हो जाएगी, तब उसने बताया था कि सुनील दत्त की चिठ्टी है, मैंने उनसे पूछा कि ‘लेटर में क्या है’ और उन्होंने कहा कि ‘यह बर्थडे विश करने के लिए था।जब मैंने उनसे कहा कि “मेरे जन्मदिन में 5 दिन बाकि हैं, वो तारीख 30 मई को है। स्वरुप संपत ने वो लेटर मुझे पढ़कर सुनाया था, मैं उस समय बेहद हैरान था। सुनील दत्त ने मेरे बर्थडे से काफी पहले ही मुझे जन्मदिन का लेटर क्यों भेजा?”

मशहूर अभिनेता को लिखा था पत्र
मशहूर अभिनेता को लिखा था पत्र

इस पत्र को लेकर परेश रावल ने कहा था कि उस दौरान वह एमपी भी थे, उनके लेटरहेड पर लिखा था- प्रिय परेश जी, आपका बर्थडे 30 मई को है, मैं आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना करता हूं। भगवान आप पर और आपकी फैमिली पर आशीर्वाद बनाए रखे, हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy .com  से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram