सिर्फ 27 साल की उम्र में जुड़ गयी थी इस बिज़नेस से, 85 करोड़ रुपेय से लेकर टर्न ओवर ला दिया 160 करोड़ रुपए तक, फोर्बस में नाम हुआ शामिल

हमारे लिए आमतौर पर कृषि के बारे में सोचना ही बहुत बड़ी बात होती है। क्योकि आजकल के युवा सिर्फ या तो कोई अच्छी हाई सैलरी वाली जॉब देखते है, या फिर वे सिर्फ बिज़नेस के बारे में ही सोचते है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है, जो कि कृषि से ही अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते है। और एक अच्छा खासा जीवन जीते है। और उनमे अगर महिलाओ का योगदान हो तो, प्रेरणा लेना ओर भी अच्छा लगता है। क्योकि नारी को वैसे भी बहुत से संघर्ष करने पड़ते है। और फिर ऐसे में भी वो अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब हो जाते है। आज हम एक ऐसी ही महिला शक्ति की कहानी लेकर आये है, मल्लिका श्रीनिवासन की कहानी सुनकर आप उत्साह से भर उठेंगे। उनका नाम है मल्लिका श्रीनिवासन। जो कि मात्र 27 साल की उम्र में मैसी फार्ग्युसन ट्रैक्टर और कृषि उपकरण निर्माता टैफे (टीएएफई) से जुड़ गयी थी। और उनके कामो की वजह से उनका नाम फोर्ब्स की सूची में भी शामिल हो चुका है।

90 के दशक में मल्लिका श्रीनिवासन जी एक ऐसी महिला के रूप में उभर रही थी,
90 के दशक में मल्लिका श्रीनिवासन जी एक ऐसी महिला के रूप में उभर रही थी,

 ऑटोमोबाइल कंपनी संभालती थी मल्लिका

90 के दशक में मल्लिका श्रीनिवासन जी एक ऐसी महिला के रूप में उभर रही थी, जो, कि उस समय पर कोई भी कृषि नहीं करना नहीं चाहता था। लेकिन मल्लिका एक महिला होते हुए भी 27 साल की उम्र में न सिर्फ खुद सक्षम बनी, बल्कि उन्होंने एक कृषि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी सम्भाली थी। जिसमे उन्होंने कम्पनी के व्यापार को जो कि 80 करोड़ का था, उसे उससे दुगने लाभ यानी 160 करोड़ रुपए के मुनाफे में पहुंचा दिया था।

अनोखे ज्ञान से बन गयी ट्रेक्टर क्वीन '
अनोखे ज्ञान से बन गयी ट्रेक्टर क्वीन ‘

मल्लिका श्रीनिवासन अनोखे ज्ञान से बन गयी ट्रेक्टर क्वीन

मल्लिका अपने हुनर के हुनर के बल पर खुद को साबित करने में कामयाब रही। थी और उन्होंने अपने ऑटोमोबाइल कम्पनी होने अनुभव के स्वरुप खुद को टैफे नामक इस कंपनी में ट्रेक्टर क्वीन बन गयी है , और ऐसा वो इसलिए कर पायी क्योकि उस समय वो हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कामयाब हो रही थी , साथ ही उन्ही के परिणामो के फलस्वरूप उन्होंने कम्पनी का मुनाफा बढ़ा दिया , जो कि 80 करोड़ से बढ़कर 160 करोड़ हो गया था। और उनके कामो के कारण ही वपो सक्षम महिला में शामिल है। और उनका नाम फोब्र्स सूचि में भी शामिल किया जा चुका है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-आईपीएल में सट्टेबाज़ी में हार गए 1 करोड़ रुपए, इस पोस्टमॉस्टर ने दांव पर लगा दिए 24 परिवारों की FD, लग गयी धारा

मल्लिका का नाम फोब्र्स सूचि में भी शामिल किया जा चुका है।
मल्लिका का नाम फोब्र्स सूचि में भी शामिल किया जा चुका है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-कभी मुंबई की सड़को पर बैग बेचने को मजबूर था ये शख्स, और आज बैग की करोड़ो की कम्पनी खड़ी कर दी थी, ऐसी कहानी है तुषार जैन की

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram