पिता की अचानक मृत्यु से आहत होकर छोड़ा आईएएस बनने का सपना, घर की ज़िम्मेदारी के चलते शुरू किया मसाले का काम, आज बन गए करोड़ो के मालिक

अक्सर हमे ज़िंदगी में कई बार ऐसे पड़ाव देखने पड़ते है। और हमे मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन सफलता के रास्ते में मुश्किलों का आना तय होता है। लेकिन जीतता भी वही है, जो उन मुश्किलों से जमकर लड़ता है। वही सिकंदर कहलाता है। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने यूपीएसी की तैयारी छोड़कर अपना खुद का काम शुरू किया , और उनके पिता के निधन के बाद उनके सर पर जिम्मेदारियों का बोझ पड़ गया था। और बहुत ही कम उम्र में उन्होंने बहुत सी जिम्मेदारियां सँभालने लगा था। और पिता के जाने के बाद जिम्मेदरियाँ बढ़ जाती है। आज हम आपको मुकेश कुमार सिन्हा की कहानी सुनाने जा रहे है, जिन्होंने यूपीएसी की तैयारी छोड़कर उन्होंने बिज़नेस की शुरुआत की। और अब वे करोड़ो कमा रहे है।

यूपीएसी की तैयारी छोड़कर तलाश की नौकरी की
यूपीएसी की तैयारी छोड़कर तलाश की नौकरी की

बिहार से है मुकेश कुमार सिन्हा

बता दे कि मुकेश कुमार सिन्हा बिहार के रहने वाले है। और उन्होंने अपने अब तक के जीवन में बहुत सी परेशानिया देखी है। और कभी एक समय ऐसा समय भी आया कि, उन्होंने अपने पिता के निधन कइ बाद सारी ज़िम्मेदारियां बखूबी सम्भाली। और स अच्छे से सारी जिम्मेदारियो का निर्वहन किया है।

मुकेश ने कुछ समय के बाद मसालों की फेक्ट्री का काम शुरू किया।
मुकेश ने कुछ समय के बाद मसालों की फेक्ट्री का काम शुरू किया।

यूपीएसी की तैयारी छोड़कर तलाश की नौकरी की

बता दे कि, यूपीएसी की तैयारी कर रहे मुकेश कुमार ने कभी तैयारी कर हे थे। लेकिन उन्होंने तैयारी बीच में ही में छोड़ दी थी। और तैयारी छोड़कर नौकरी की तलाश करने लगे। और यूपीएसी छोड़ने का मुख्य कारण एक तय भी रहा, कि कुछ समय के बाद उनके पिता का निधन हो गया था , जिसकी वजह से उनके सर पर साड़ी जिम्मेदिया आ गयी थी। और उन्होंने वापस बिहार लौटकर कुछ स्टार्ट अप करने ले बारे में सोचा था। और उन्होंने मसालों के व्यापार के बारे में सोचा था।

शुरू किया मसालों का काम
शुरू किया मसालों का काम

इसे भी अवश्य पढ़े:-सिर्फ 27 साल की उम्र में जुड़ गयी थी इस बिज़नेस से, 85 करोड़ रुपेय से लेकर टर्न ओवर ला दिया 160 करोड़ रुपए तक, फोर्बस में नाम

मुकेश कुमार सिन्हा शुरू किया मसालों का काम

मुकेश ने कुछ समय के बाद मसालों की फेक्ट्री का काम शुरू किया। और इनका काम सही चलने लगा। और लाखो का फायदा होने लगा। और आज उनका ये काम मसाला का काम बहुत बढ़िया मुनाफे मे आ चुका है। और वे लाखो का फायेदा कमा चुके है, और उन्होंने रोज़गार भी दे रहे है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-महज़ 500 रुपए के लिए कार धुलकर काम किया, सालो साल मेहनत करके शुरू किया खुद का काम , और बन गए नंबर वन कम्पनी के मालिक

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram