प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बेटी और निक जोनस के रिश्ते को लेकर खुलकर बात

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को चार साल हो चुके हैं और दोनों ही कपल की लिस्ट में हमेशा शुमार रहते हैं। इस स्टार कपल की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है और दोनों ने जिस तरह से अलग-अलग कल्चर से होने के बावजूद अपने रिश्ते को बैलेंस किया है, उसकी हर कोई तारीफ करता भी दिखता है। हालांकि एक सवाल है जो इतने सालों भी इनका पीछा नहीं छोड़ता, वो है दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर होना। आज भी इस कपल को इस तरह के सवालों से गुजरना पड़ता है, जिसका जवाब रिसेन्टली प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने दिया है। उनके इस जवाब को सुनने के बाद दूसरों के रिश्ते पर अपना जजमेंट्स पास करने वालों की बोलती बंद हो जाएगी।प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बेटी और निक जोनस के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि दोनों के ऐजगैप पर वह क्या विचार रखती हैं।उम्र से नहीं पड़ता फर्क’

एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करना कभी बंद नहीं किया
एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करना कभी बंद नहीं किया

इसे भी पढ़े :-पति से अलग होने के बाद छलका दर्द करिश्मा कपूर का और बताया कि मेकअप से छुपाना पड़ते थे निशान

प्रियंका की माँ ने बेटी-दामाद के बीच अंतर पर जवाब

प्रियंका चोपड़ा ने भले ही विदेशी बाबू निक जोनस से शादी की है, लेकिन जिस तरह वह भारतीय जड़ों से जुड़ी हुई हैं वह काबिले तारीफ है। एक्ट्रेस ने जितनी खूबसूरती से पश्चिमी संस्कृति में खुद को ढाला है, उतनी ही बखूबी उन्होंने निक को इंडियन कल्चर में भी रंग दिया है। जो बताता है कि प्यार में उम्र का अंतर मायने नहीं रखता और ऐसा ही कुछ पीसी की मां मधु चोपड़ा का भी मानना है।

प्रियंका की माँ ने बेटी-दामाद के बीच अंतर पर जवाब
प्रियंका की माँ ने बेटी-दामाद के बीच अंतर पर जवाब

हाल ही में उन्होंने ‘होटेररफ्लाई ‘ मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में जहां अपनी परवरिश पर बात की, वहीं दामाद निक को स्वीट भी कहा। जब उनसे दोनों के ऐज गैप पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, प्रियंका को खुश रखने वाला वह मेरा बेटा है।’ मधु ने अपनी बातों से उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो अक्सर प्रियंका और निक के ऐज गैप को लेकर आज भी हैरानी दिखाते नजर आते हैं।

इसे भी पढ़े :- जीवन के कड़वे अनुभवों से बनाई अलग पहचान अरशद वारसी ने और आज लोगो के दिलो में करते है राज

रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग का होना है जरूरी

प्रियंका की मां मधु ने जिस तरह से अपनी बातों को स्पष्ट तरीके से रखा और अपने दामाद के लिए जो कहा, वो बताता है कि वह इस बात को अच्छे से समझती हैं कि एक रिश्ते में पार्टनर्स के बीच विश्वास और सम्मान के बाद सबसे ज्यादा समझदारी मायने रखती है।

रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग का होना है जरूरी
रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग का होना है जरूरी

अगर आप एक-दूसरे को अच्छे से अंडरस्टैंड करते हैं, तो उस रिश्ते को बैलेंस करना भी आसान हो जाता है। कुछ कपल्स में अपनी बात एक-दूसरे को समझा पाने का हुनर नहीं होता, जिस कारण उनके बीच गलतफहमियां जगह बनाने लगती हैं। ऐसे पार्टनर्स के बीच प्यार कम और लड़ाई-झगड़े ज्यादा देखने को मिलते हैं।

प्रियंका ने ही नहीं बल्कि निक ने भी भारत को पूरी तरह से अपनाया।
प्रियंका ने ही नहीं बल्कि निक ने भी भारत को पूरी तरह से अपनाया।

एक रिश्ते में सबसे पहले कपल्स को रिसपेक्ट पर जोर देना चाहिए क्योंकि बिना इसके आपका उसके साथ रहना भी मुश्किल हो जाता है। जैसे प्रियंका-निक जोनस दोनों ही अलग कल्चर से आते हैं, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करना कभी बंद नहीं किया। सिर्फ प्रियंका ने ही नहीं बल्कि निक ने भी भारत को पूरी तरह से अपनाया। यानी कि अगर आप अलग कल्चर से भी आते हैं, तब भी हर हाल में आपको एक-दूसरे के विचारों और परंपराओं का सम्मान करना होता है। जो पार्टनर्स एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रख पाते हैं, उनका रिश्ता ही लॉन्ग टर्म पर आगे तक जाता है।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy  से जुड़े रहे

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram