पिता से सीखा लकड़ी के काम का हुनर, बना डाला खुद का व्यापार बन गयी भारत की पहली बढ़ई महिला प्रीती

आजकल की महिलाए किसी से कम कम नहीं है। और समय समय पर खुद को साबित किया है। और इस बात का प्रमाण खुद नारी ने समाज के सामने पेश किया है। और आज हम आपके सामने एक ऐसी ही महिला का उदाहरण लेकर आये है। , जिन्होंने अपने पिता से बढ़ई का काम सीखकर खुद भी बढ़ई बन गयी है। और कारपेंटर दीदी के के नाम से जानी जाती है। और खुद अनोखी पहचान बना डाली। उनका नाम है प्रीती। और प्रीती ने अपने पिता से बढ़ई का काम सीखा था। और फिर उन्होने खुद ही बढ़ई का काम शुरू किया। और भारत की महिलाओ के सामने एक मिसाल कायम कर रहे है। और उनके लिए भी एक प्रेरणा भी बन गयी है। प्रीती की कहानी के बारे में आज हम इस लेख में बात करेंगे।

महाराष्ट्र से है प्रीती
महाराष्ट्र से है प्रीती

महाराष्ट्र से है प्रीती

बता दे कि, प्रीती नाम की ये महिला महाराष्ट्र के नागपुर से है। और प्रीती ने अपने पिता से लकड़ी का काम सीखा था। और खुद की दुकान भी खोली थी , जिसका नाम गणेश फर्नीचर है। और शायद पहेली ऐसी महिला थी, जो कि लकड़ी का काम, करती थी। पिता से बचपन के में ही सीख लिया।

अलमीरा बनाकर चौंकाया सभी को
अलमीरा बनाकर चौंकाया सभी को

प्रीती अलमीरा बनाकर चौंकाया सभी को

बता दे कि, प्रीती ने अपने पिता से काम सीखकर अपनी खुद की शॉप खोल ली थी। और उन्होंने ये काम सीखकर अलमीरा भी बनाई थी। और उनकी बनायीं गयी अलमीरा सभी को बहुत पसंद आयी है , उनकी तारीफ करते रहते है। और उनके बनाये हुए लकड़ी के फर्नीचर बहुत पसंद आते है। और लोग बहुत तारीफ भी करते है और उन्हें कारपेंटर दीदी के नाम से जाते है।

प्रीती के पति और उनके पिता ने उनका बहुत साथ दिया था। और उनकी दुकान खुलवाने में उनकी मदद भी की है।
प्रीती के पति और उनके पिता ने उनका बहुत साथ दिया था। और उनकी दुकान खुलवाने में उनकी मदद भी की है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-आँखों से बाधिर होते हुए भी बनायीं अपनी अलग राह, अब्दुल कलाम को आदर्श बनाकर पार की मुश्किलें बन गयी यूपीएसी टॉपर

प्रीती पिता और पति ने दिया साथ

बता दे कि, प्रीती के पति और उनके पिता ने उनका बहुत साथ दिया था। और उनकी दुकान खुलवाने में उनकी मदद भी की है। और उन्हें पुरी तरह से सहायता भी की है। वरना समाज में महिलाओं की स्तिथि ऐसी है। कि महिलाओ को बाहर जाने तक के लिए भी कई बार सोचना पड़ता है , और धारणा के अनुसार महिलाए को पुरुषो के समान काम नहीं कर सकती है। लेकिन प्रीती ने इन सब रूढ़िवादी सोच को गलत साबित करके दिखाया है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-खुद के भाई ने दिया धोखा, क़र्ज़ पर 500 रुपए लेकर शुरू किया ये काम, आज कमा चुके है 1000 करोड़ का फायदा

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram