एक पिता अपने बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन उनका बेटा नशे की लत में पड़ गया। अपने सपने को टूटता देख वो पिता 69 साल की उम्र में खुद ही नीट की परीक्षा देने पहुंच गया, जिन्हे देख हर कोई हैरान था।उत्तर प्रदेश के अलीगढ में एनटीए द्वारा रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया। लेकिन खास बात तो ये रही कि परीक्षा देने एक 69 साल के बुजुर्ग भी पहुंचे, जिन्हे देख परीक्षा सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों समेत अन्य छात्र भी हक्के बक्के रह गए। दरवाजे पर एंट्री दे रहे कर्मचारियों को कुछ समझ नहीं आया तो उनको दफ्तर भेजा गया। दफ्तर में उनके एडमिट कार्ड और रिकॉर्ड चेक किया गया। इस पर पता चला कि 69 साल मोहन लाल कोई मजाक नहीं कर रहे बल्कि सच में परीक्षा देने आए हैं।
इसे भी पढ़े :-सिर्फ ब्रा पहनकर इवेंट पर दिखाया बोल्ड लुक श्रिया सरन ने , नीचे से पूरी कटी ड्रेस में घूम घूम कर दिए फ्लाइंग किस
69 साल की उम्र में नीट की परीक्षा देने पहुंचे बुजुर्ग
दरअसल, अलीगढ़ के डोरीनगर प्रजापति गली के रहने वाले 69 साल के मोहन लाल ने शहर के रेडिएंट स्टार इंग्लिश स्कूल में नीट का एग्जाम दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह 8 साल पहले ऑडिट अधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं।
उनकी 3 बेटियां और 1 बेटा है। उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन बेटा नशे की लत में पड़ गया। इसलिए उन्होंने सोचा कि बेटा नहीं तो वो खुद ही डॉक्टर बनेंगे।
इसे भी पढ़े :- मॉडल आकांक्षा ने ब्रा के ऊपर ही लटकाई साड़ी, फिर घूमकर दिखाया कमर के नीचे का टैटू, लोग बोले ये स्टाइल ?
बेटा नशे की लत में पड़ा, तो खुद ही दे डाली परीक्षा
इसलिए उन्होंने तैयारी शुरू की और इस साल नीट की परीक्षा दी है।मोहन लाल का कहना है कि उनकी उम्र 69 साल की है तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका कहना है कि उनकी डॉक्टर बनने की चाह किसी 20-22 साल के छात्र की तरह ही है।
https://dai.ly/x8krcev
उन्होंने कहा कि उम्र ज्यादा होने का एक फायदा भी ये भी है कि वे डॉक्टरों की जरूरत युवाओं से ज्यादा जानता हैं। ऐसे में उन्होंने फैसला लिया है कि खुद ही डॉक्टर बन जाता हूं। उनको परीक्षा में पास होने का भी पूरा भरोसा है।
हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।