आखिर ‘‘कभी कभी’ फिल्म में अभिताभ बच्चन की रोमेंटिक हीरो को एंग्री यंग मैन इमेज में बदला ?

बॉलीवुड में महानायक अमिताभ बच्चन यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कभी-कभी’ को रिलीज हुए कल पूरे 43 साल हो गए। यह फिल्म 27 फरवरी 1976 को रिलीज हुई थी। ‘कभी-कभी’ मल्टी स्टारर फिल्म थी। इसमें अमिताभ , राखी गुलजार, शशि कपूर, वहीदा रहमान, सिमी ग्रेवाल, ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी।इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। 1976 में बनी ‘कभी कभी’ भी उन्हीं फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जिससे आप जरूर रूबरू होंगे लेकिन कई किस्से ऐसे भी हैं जिनकी जानकारी शायद आपको न हो।इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के माता-पिता हरिवंश राय  और तेजी भी नजर आए थे। फिल्म में शादी के एक सीन में इन दोनों को देखा जा सकता है। फिल्म में ये दोनों राखी (पूजा) के माता-पिता के रोल में थे।यश चोपड़ा को इस फिल्म का कॉन्सेट अपने दोस्त और गीतकार साहिर लुधियानवी की कविता ‘कभी-कभी’ पढ़कर आया था। यश चोपड़ा इस फिल्म के गाने मशहूर संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से कंपोज कराना चाहते थे लेकिन साहिर लुधियानवी को लगता था कि लक्ष्मीकांत प्यारेलाल उनके गीतों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे।‘कभी कभी’ ने अभिताभ बच्चन की एंग्री यंग  मैन  इमेज को बदला ।

अमिताभ की 'कभी-कभी' में उनके माता-पिता भी आए थे नजर
अभिताभ बच्चन की ‘कभी-कभी’ में उनके माता-पिता भी आए थे नजर

इसे भी पढ़े :- ‘द लेजेंड’ के ट्रेलर लॉन्च पर दिलकश अंदाज में नजर आईं उर्वशी रौतेला

 ‘कभी कभी’ ने अभिताभ बच्चन की एंग्री यंग  मैन  इमेज को बदला 

सदी के महानायक बन चुके अमिताभ  ने इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं, इसी में से एक है फिल्म ‘कभी कभी’। यश चोपड़ा ने अमिताभ और शशि कपूर की जोड़ी को दूसरी बार इसी फिल्म में एक साथ कास्ट किया था। इससे पहले 1975 में फिल्म ‘दीवार’ में साथ थे। ‘

इस फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन 'एंग्री यंगमैन' नाम से मशहूर
इस फिल्म के बाद से अभिताभ बच्चन  ‘एंग्री यंगमैन’ नाम से मशहूर

कभी कभी’ एक रोमांटिक ड्रामा, म्यूजिकल फिल्म थी, इस फिल्म में अमिताभ को लेकर यश ने एक तरह से बड़ा रिस्क भी लिया था । दरअसल, अमिताभ की इमेज उस समय तक एंग्री यंग मैन की थी, अब ऐसे एक्टर को कविता पाठ करते, रोमांस करते देख दर्शक कितना पसंद करते हैं, ये एक बड़ा चैलेंज था। लेकिन यश एक ऐसे फिल्मकार थे, जिसे अपने सेलेक्शन पर बहुत भरोसा हुआ करता था। इस भरोसे को अमिताभ ने कायम भी रखा ।

 ‘कभी कभी’ ने अभिताभ की एंग्री यंग  मैन  इमेज को बदला 
‘कभी कभी’ ने अभिताभ  की एंग्री यंग  मैन  इमेज को बदला

इसे भी पढ़े :- जन्मदिन को खास बनाने के लिए कैट ने विक्की को कहा शुक्रिया

‘कभी कभी’ ने तोड़ दिए थे बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड अभिताभ 

यश चोपड़ा ने इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में की थी। फिल्म के स्टारकास्ट का पूरा परिवार इस दौरान कश्मीर में रहा था। ये फिल्म यश चोपड़ा के बेहतरीन अनुभव वाली फिल्म थी। इस फिल्म से पहले अमिताभ की इमेज एंग्री यंग मैन वाली थी लेकिन इस फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें रोमांटिक हीरो के लिए भी कास्ट किया जाने लगा।

‘कभी कभी’ ने तोड़ दिए थे बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड
‘कभी कभी’ ने तोड़ दिए थे बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड

ये फिल्म जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड टूट गए थे। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माए गए दृश्यों ने सिनेमाघर में बैठे दर्शकों को ताजगी से भर दिया था । इस फिल्म कीसफलता के साथ ही एंग्री यंग मैन अभिताभ बच्चन की इमेज रोमांटिक हीरो की बन गई।अपनी शानदार आवाज में अमिताभ ने जब इन पंक्तियों को बोला था तो सिनेमाघर में बैठे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे ।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram