देवदास’ फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसे संजय लीला भंसाली की भव्यता के लिए जाना जाता है। शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास ‘देवदास’ को करीब 20 बार अलग-अलग भाषाओं में फिल्माया जा चुका है। हर ‘देवदास’ की बात निराली है लेकिन आज बात शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय स्टारर की देवदास की, क्योंकि 12 जुलाई 2002 को रिलीज हुई फिल्म के 20 बरस बीत चुके हैं।संजय लीला भंसाली के निर्देशन मे बनी फिल्म ‘देवदास’ के 20 साल पूरे हो गए हैं। शाहरुख खान , माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म क्लासिक फिल्म मानी जाती है.संजय लीला भंसाली के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाने वाली फिल्म ‘देवदास’ ने आज 19 साल पूरे कर लिए हैं। निर्देशक संजय लीला भंसाली को फिल्म जगत के उन लोगों में गिना जाता है जो अपनी फिल्मों पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन जब उनके परिणाम आते हैं तो वो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड्स तोड़ देते हैं।
इसे भी पढ़े :- टाइगर श्रॉफ का हुआ एक्सीडेंट शूटिंग के दौरान ,एक्शन सीन करते हुए हुआ हादसा उनके फैन्स ने की मांगी दुआएं
शाहरुख खान के लिए धोती बन गई थी परेशानी का सबब
20 साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ जब रिलीज हुई थी तो अपनी भव्य सेट, क्रिएटिव और शानदार प्रोडक्शन के लिए फिल्म की खूब चर्चा हुई। सिनेमैटोग्राफी और दिलकश संगीत से सजी फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास, ऐश्वर्या राय ने पारो, माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी और जैकी श्रॉफ ने चुन्नी लाल का रोल प्ले किया था। इस क्लासिक फिल्म का औरा ऐसा कि दर्शक आज भी उससे बाहर नहीं निकल पाए हैं.शाहरुख खान भी इस फिल्म को अपने करियर की खास फिल्म मानते हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़े :- इलेक्ट्रॉनिक वैगनार बेहद कम कीमत में और इलेक्ट्रिक लुक-फीचर्स और रेंज के मामले में भेद ही शानदार
शूटिंग से जुड़े दिलचस्प किस्से
एक्टर ने भी देवदास की भूमिका को प्रभावशाली ढंग से निभाया था इसमें कोई शक नहीं।शाहरुख ने बंगाली रहन-सहन वाले रईसजादे देवदास की भूमिका में फिट होने के लिए काफी मेहनत की थी। स्क्रीन पर अपने किरदार को रियलिस्टिक दिखाने के लिए खुद भी हर संभव कोशिश करते नजर आए थे।पूरे समय वह कुर्ते और धोती में नजर आए। फिल्म में सब इश्क-मोहब्बत सब ठीक था लेकिन धोती ने उन्हें परेशान कर दिया था।
शाहरुख ने एक बार बताया था कि पारंपरिक परिधान धोती बार-बार खुल जाती थी, जिसकी वजह से उन्हें शूटिंग के समय काफी दिक्कत आई थी।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy जुड़े रहे हैं।