अशोक कुमार ब़ॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक रहे हैं।उन्होंने बॉलीवुड के शुरूआती दशक से ही अपने अभिनय से लोगों का खूब मनोरंजन किया था।उन्होंने ‘चलती का नाम गाड़ी’ , ‘हावड़ा ब्रिज’और ‘खट्टा मीठा’ जैसी कई बहेतरीन फिल्मों में काम किया।उन्हें दादा मुनि के नाम से भी जाना जाता है।इतना ही नहीं भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्मा भूषण से भी नवाजा किया गया था।10 दिसंबर साल 2001 को वो इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन आज भी उन्हें फिल्मी दुनिया में उनके योगदानों के लिए याद किया जाता है।10 साल तक फ़िल्मों से दूर रहने के बाद अनुराधा आयशा, जाने तू या जाने ना और रेडी जैसी फिल्मों में साइड रोल में दिखीं।अब अनुराधा मुंबई में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट चलाती हैं.अशोक कुमार की तरह ही उनके परिवार के और भी सदस्य फिल्मी दुनिया से जुड़े रहे हैं।उनकी नातिन एक समय में बड़ी अभिनेत्री रही हैं।
रेखा की दोस्त बन अशोक कुमार की नातिन ने बटोरी थी खूब सुर्खियां
बहरहाल, उनके बाद उनके बच्चों ने भी अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया। बताया जाता है कि उनकी बेटी भारती पटेल भी कुछ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं।वहीं अशोक कुमार की नातिन और भारती पटेल की बेटी अनुराधा पटेल भी एक समय में बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री रही हैं।
अनुराधा पटेल ने साल 1983 में आई फिल्म ‘लव इन गोवा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया।वहीं फिल्म ‘उत्सव’ के जरिए इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म में उन्होंने रेखा की दोस्त का किरदार निभाया था।ये फिल्म साल 1984 में आई थी।
टीवी के इस बड़े एक्टर से की है शादी
अनुराधा पटेल ने साल 1988 में अभिनेता कंवलजीत सिंह के साथ शादी की थी। कंवलजीत ने भी बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया था।हालांकि वो सफल नहीं हो पाईं, जिसके बाद उन्होंने अपना रुख टीवी की तरफ कर लिया।
उन्होंने कई बेहतरीन टीवी शोज में काम किया और लोगों ने उनकी अदाकारी को काफी सराहा भी बहरहाल, अब अनुराधा पटेल फिल्मी दुनिया से दूर हैं और वो एक पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर के रुप में काम करती हैं।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddyसे जुड़े रहे।