बाहुबली की देवसेना पूरी तरह से बदल गयी उनके गया मोटापा को देख एक्टर्स को पहचाना हुआ मुश्किल लोगो ने कहा ?

बाहुबली की देवसेना यानी साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने कभी बॉलीवुड की किसी फिल्म में काम नहीं किया और न ही वो ऐसा करना चाहती है, लेकिन फिर भी उनकी महज एक फिल्म ने देश और दुनिया भर में उनकी ऐसी पहचान बनाई जिसे मिटा पाना संभव नहीं है. ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाकर अनुष्का हर किसी की फेवरेट बन गईं। बाहुबली यानी प्रभास के कंधों पर चढ़ कर नदी पार करने वाला सीन हो या फिल्म में उनकी एंट्री वाला सीन अनुष्का के फैन की आंखों में उनका वो रूप समाया हुआ है। ऐसे में हाल में जब अनुष्का को एक मंदिर में स्पॉट किया गया तो उनका बदला हुआ रूप देख फैंस हैरान रह गए।बाहुबली की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटो को देखकर उनके फैन्स जरूर हैरान हो रहे हैं।

बाहुबली की देवसेना का बढ़ा वजन तो चिढ़ाने लगे लोग
बाहुबली की देवसेना का बढ़ा वजन तो चिढ़ाने लगे लोग

इसे भी पढ़े :-हार्ट अटैक के बाद सुष्मिता सेन ने वर्कआउट किया शुरू, इस तस्वीर में एक्टर्स योगा आउटफिट में ओपन स्ट्रेचिंग करती आयी नजर और कैप्शन में लिखा, ‘व्हील ऑफ लाइफ’

बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी का बदल गया पूरा लुक

सोशल मीडिया पर अनुष्का शेट्टी की ताजा तस्वीरें वायरल हो रही हैं।सफेद रंग की सलवार सूट में कानों में झुमका पहने, खुले बालों में अनुष्का किसी मंदिर में बैठी नजर आ रही हैं।

बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी का बदल गया पूरा लुक
बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी का बदल गया पूरा लुक

इस दौरान वह पहले से काफी बदली हुई दिख रही हैं। साफ नजर आ रहा है कि अनुष्का ने काफी वेट पुटऑन किया है।आप बाहुबली की अनुष्का और आज की अनुष्का में काफी बदलाव देख सकते हैं।

https://twitter.com/glamfeed/status/1626918039374688257?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1626918039374688257%7Ctwgr%5Ec93d2e9c5bf18474a8c681a56365e3e36d5422a2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fbollywood%2Ffans-were-surprised-to-see-the-latest-look-of-bahubalis-devasena-her-look-changed-completely-3820548

इसे भी पढ़े :-हार्ट अटैक के बाद सुष्मिता सेन ने वर्कआउट किया शुरू, इस तस्वीर में एक्टर्स योगा आउटफिट में ओपन स्ट्रेचिंग करती आयी नजर और कैप्शन में लिखा, ‘व्हील ऑफ लाइफ’

लेटेस्ट फोटो देख फैंस हुए हैरान

अनुष्का के फैंस इन तस्वीरों में तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कोई फैन उनके बदले हुई लुक पर कमेंट करते हुए उन्हें वजन कम करने की सलाह देता दिखा।

Anushka Shetty's latest pics go viral | Telugu Cinema

तो वहीं कुछ फैन उनका बचाव करते हुए नजर आए और कहा कि अनुष्का हर तरह से अच्छी दिखती हैं।

लेटेस्ट फोटो देख फैंस हुए हैरान
लेटेस्ट फोटो देख फैंस हुए हैरान

ट्विटर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आपको वजन कम करना चाहिए।वहीं अनुष्का के एक फैन ने लिखा, अनुष्का आज भी क्यूट दिख रही हैं।

ट्विटर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आपको वजन कम करना चाहिए
ट्विटर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आपको वजन कम करना चाहिए

वहीं दूसरे फैन ने लिखा, अनुष्का हर तरह से अच्छी लगती है, उनकी खासियत उनका अभिनय है।

अनुष्का के फैंस इन तस्वीरों में तरह-तरह के कमेंट्स
अनुष्का के फैंस इन तस्वीरों में तरह-तरह के कमेंट्स

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram