दुनिया हसीनों का मेला’ गाने की शूटिंग के समय टूटा था बॉबी देओल का पैर, फिर ऐसे बनाया गया था ये फेमस डांस स्टेपजब इस फिल्म के फेमस गानों की बात की जाती है तो सबसे ऊपर ‘दुनिया हसीनों का मेला’ आता है। इस गाने पर आज भी लो थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। ये डांस ट्रैक सुपर डुपर हिट हुआ था, जिसे उदित नारायण ने गाया था।इंटरव्यू के दौरान जब बॉबी देओल से पूछा कि क्या वह काजोल के ज्यादा अटेंशन पाने की वजह से डर गए थे, तो उन्होंने कहा था, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता। लोग काम देखते हैं, म्यूजिक देखते हैं। यह पहली फिल्म थी, जिसमें मैंने खूब डांस किया था। इस मूवी का एक्शन कमाल का था। इस तरह के विषय पर कभी फिल्में नहीं बनीं।’ बात तो सही है कि इस मूवी का जो गाना था, ‘दुनिया हसीनों का मेला है’ और ‘गुप्त गुप्त’ बड़ा बढ़िया था।
इसे भी पढ़े :- महेश बाबू के भाई ने अपनी पत्नी को धोखा दे रहे थे वाइफ ने कर दी चप्पल से पिटाई
अपने प्रसिद्ध डांस स्टेप के कारण टूटे पैर का खुलासा
बॉबी ने बताया था कि मूवी के गानों के लिए डायरेक्टर राजीव राय ने काफी मेहनत की थी। उस तरह का किसी ने आज तक नहीं किया। ‘उन्होंने एक म्यूजिक चैनल 24 घंटे के लिए बुक कर लिया था। उस पर फिर गुप्त के अलावा कोई भी कमिर्शियल एड नहीं दिखाए गए थे।
सिर्फ उस पर गुप्त के गाने ही चलाए गए थे। यह आइडिया उनका कमाल का था जिस तरह से उन्होंने फिल्म को प्रमोट किया क्योंकि उनके पास बहुत सारा मटेरियल था।’
इसे भी पढ़े :- गुरमीत और देबिना ने दिखाई बेटी की पहली झलक, नन्हीं लियाना को बाहों में लिए दिखे पेरेंट्स बड़े खुश
ऐक्टर ने सुनाया 25 साल बाद किस्सा
इस मूवी में किए गए बॉबी के फेमस डांस स्टेप्स जो आज भी याद करके उनके चेहरे पर स्माइल आ जाती है। वह बताते हैं, ‘मैंने सही से डांस करने के लिए बहत सारी रिहर्सल की थी। हम दुनिया की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त स्टूडियो में एसी नहीं हुआ करता था। अब मैं लगातार रिहर्सल कर रहा था तो पसीने में एकदम भीग गया था। इस वजह से सफेद रंग के धब्बे भी दिखाई देने लगे थे। मैंने उस वक्त 8-9 जोड़ी जीन्स पहन रखी थी। सिर्फ एक गाने के लिए। ऊपर से डेब्यू फिल्म बरसात की शूटिंग के दौरान मेरा पैर भी टूट गया था और उसी के ठीक बाद गुप्त मिली थी। पहली फिल्म के आखिरी दिन मेरा एक्सीडेंट हो गया था। इसलिए चिन्नी और रेखा प्रकाश जी ने मेरे लिए वो स्टेप बनाया था। ऐसे मेरा पॉप्युलर बॉबी देओल स्टाइल बना था।’
ये फिल्म 1997 में 4 जुलाई को रिलीज हुई थी। इसे राजीव राय ने डायरेक्ट किया था। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने उस वक्त करीब 33 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया थाऊपर से डेब्यू फिल्म बरसात की शूटिंग के दौरान मेरा पैर भी टूट गया था और उसी के ठीक बाद गुप्त मिली थी।
पहली फिल्म के आखिरी दिन मेरा एक्सीडेंट हो गया था। इसलिए चिन्नी और रेखा प्रकाश जी ने मेरे लिए वो स्टेप बनाया था। ऐसे मेरा पॉप्युलर बॉबी देओल स्टाइल बना था।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy.com जुड़े रहे।