नवादा के चार हाथ चार पैर वाली अनोखी बच्ची चौमुखी कुमारी का बुधवार को ऑपरेशन हुआ। यह ऑपरेशन लगभग सात घंटे तक चला। सोनू सूद ने चौमुखी को इलाज के लिए मुंबई बुलाया था।
जरूरतमंदों की मदद के लिए हर वक्त तत्पर रहने वाले अभिनेता सोनू सूद के चाहने वालों की संख्या बिहार में भी काफी है। लॉकडाउन के मुश्किल वक़्त में मदद का हाथ बढ़ाने वाले इस अभिनेता की वैसे तो पूरी दुनिया दीवानी हो चुकी है। हाल के दिनों में इनके प्रयास से बिहार के कई बच्चों का जीवन पूरी तरह बदल गया है। नवादा जिले के हेमदा गांव के लोगों ने तो सोनू सूद को भगवान का भी दर्जा दे दिया है।सोनू सूद भले ही पर्दे के विलेन हों, लेकिन वो रियल लाइफ में किसी हीरो से कम नहीं है. वो हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं, और अपनी दरियादिली की मिसाल पेश करते रहते हैं।
इसे भी पढ़े :-एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने कहा कि गर्भपात कराने के बाद वो खुद को भयानक इंसान जैसा महसूस कर रही?
बिहार की चौमुखी के चेहरे पर लौटी मुस्कान,
दरअसल, वारिसलीगंज की सौर पंचायत के हेमदा गांव की ढाई साल की चौमुखी दिव्यांग है। उसके पिता बसंत पासवान और माता उषा देवी किसी तरह मजदूरी कर परिवार का लालन पालन करते हैं। साथ ही वे दोनों भी दिव्यांग हैं। यानी चौमुखी के परिवार में पांच में से चार सदस्य दिव्यांग हैं।
#बिहार के #नवादा के #हेमदा की चार हाथ और चार पैर वाली #चौमुखी सामान्य बच्ची की तरह सकुशल घर पहुंच गई है। अभिनेता #सोनू_सूद के मानवीय पहल के कारण चौमुखी को नई जिंदगी मिली है। परिजन और ग्रामीण सोनू सूद को भगवान मान रहे हैं। @SonuSood@FcSonuSood @SoodFoundation pic.twitter.com/N0TL3QUWsp
— Ashok Priyadarshi (@ak_priyadarshi) July 1, 2022
ऐसे में उन लोगों के लिए चौमुखी का इलाज कराना संभव नहीं था, लेकिन सोनू सूद को जब इसकी जानकारी हुई तो चौमुखी का जिंदगी ही बदल गया। नवादा के चार हाथ चार पैर वाली अनोखी बच्ची चौमुखी कुमारी का बुधवार को ऑपरेशन हुआ। अभिनेता सोनू सूद ने चौमुखी को परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई बुलाया था। मुखिया पति दिलीप रावत ने बताया कि सूरत के एक निजी हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक ऑपेरशन हुआ। यह ऑपरेशन लगभग सात घंटे तक चला।
इसे भी पढ़े :- काजोल बनेगी तीसरे बच्चे की माँ उनकी ऐसी तस्वीरों को देखकर फेन्स ने कहा ?
सफल सर्जरी के बाद अपने गांव लौटी चौमुखी
बता दें, इस खबर की जानकारी खुद सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर उस बच्ची की फोटोज़ शेयर करके दी है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा – ‘मेरा और चौमुखी कुमारी का सफ़र कामयाब रहा। चौमुखी का जन्म बिहार के एक छोटे से गांव में चार पैर और चार हाथों के साथ हुआ था। अब वह एक सफल सर्जरी के बाद अपने घर वापस जाने के लिए तैयार है।
यह हुई न बात ❤️🙏 https://t.co/YGerboNfxu
— sonu sood (@SonuSood) July 1, 2022
सोनू सूद की इस पहल के बाद हेमदा गांव के लोग उन्हें भगवान मानने लगे हैं। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि अगर सोनू सूद मदद के लिए आगे नहीं आते तो शायद चौमुखी का ऑपरेशन नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि चौमुखी के ऑपरेशन के लिए सोनू सूद पिछले 10 दिनों से उन लोगों के संपर्क में हैं। लगातार बातचीत कर रहे थे।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy जुड़े रहे।