पिछले दिनों करीना ने सैफ अली खान की इस मामले में तारीफ भी की थी मीडिया में इस समय करीना कपूर की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें चल रही हैं। कि वो बहुत ही बेहतर तरीके से अपने चारों बच्चों की परवरिश करने के साथ-साथ उन्हें भरपूर समय भी देते हैं। एक दूसरे को कई साल तक डेट करने के बाद सैफ और करीना की शादी 2012 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे तैमूर और जहांगीर हैं। वहीं, पहली पत्नी अमृता सिंह से भी सैफ के दो बच्चे- सारा और इब्राहिम हैं। करीना ने बच्चों की परवरिश के मामले में सैफ अली खान को एक अच्छा पिता बताया, लेकिन साथ ही साथ एक चेतावनी भी दी।अब हाल ही एक इंटरव्यू में करीना ने कहा कि सैफ जब से अडल्ट हुए हैं उनके हर दशक में बच्चे हुए हैं। इसीलिए मैंने उनसे कह दिया है कि अब 60 की उम्र में नए बच्चे की प्लानिंग मत करना। बता दें सैफ 50 साल की उम्र में जेह के पिता बने हैं। इसके साथ ही इंटरव्यू में उन्होंने को पैरेंटिंग पर भी बात की है।
इसे भी पढ़े :- अशनीर ग्रोवर अपनी कंपनी के लिए सलमान को ब्रांड एम्बेस्डर बनाना चाह रहे थे लेकिन उनकी फ़ीस सुनकर हो गए उनके कान खड़े
करीना ने सैफ को दी चेतावनी
करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अभिनेत्री ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है।इस दौरान करीना ने सैफ के पांचवीं बार पिता बनने पर अपनी राय रखी है।करीना ने अपने इंटरव्यू में एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘सैफ को हर दशक में एक बच्चा होता है।
जब वह 20 के थे तब सारा हुईं, 30 की उम्र में इब्राहिम हुए, 40 में तैमूर और अब 50 में जेह।इसलिए अब मैंने उनसे कहा कि 60 की उम्र में ऐसा सोचना भी मत।मेरा मानना ये है कि सैफ अपने चारों बच्चों को बेहद प्यार करते हैं और अपना पूरा समय देते हैं।
इसे भी पढ़े :- यामी गौतम ने बहुत ही सिंपल तरीके से अपने घर पर ही डायरेक्टर आदित्य धर के संग शादी रचाई.
सैफ अली खान 60 साल की उम्र में बच्चा करने का सोचना भी मत.
सैफ 4 बच्चों के पिता हैं। अमृता सिंह यानी पहली शादी 2 बच्चे और दूसरी शादी से 4 बच्चे हैं। अब हाल ही एक इंटरव्यू में करीना ने कहा कि सैफ जब से अडल्ट हुए हैं उनके हर दशक में बच्चे हुए हैं। इसीलिए मैंने उनसे कह दिया है कि अब 60 की उम्र में नए बच्चे की प्लानिंग मत करना। बता दें सैफ 50 साल की उम्र में जेह के पिता बने हैं। इसके साथ ही इंटरव्यू में उन्होंने को पैरेंटिंग पर भी बात की है।
करीना कपूर ने आगे कहा, सैफ अली खान और तैमूर की बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी है। तैमूर को लोग पसंद हैं। अगर घर पर लोग हैं तो वह तुरंत घुलने-मिलने की कोशिश करता है। वह मिनी सैफ है, रॉक स्टार बनना चाहता है। दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग है। टिम यानी तैमूर बोलता है, अब्बा ही मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy.com जुड़े रहे।