प्रभास से लेकर KGF फेम यश तक, दक्षिणी सितारों के आगे क्यों एक दम फीके नजर आ रहे हैं बॉलीवुड के सितारे

प्रभास स्टारर बाहुबली 2 के बाद तो लगभग ऐसा ही माहौल बना हुआ है। बॉलीवुड के किसी भी सितारे का स्टारडम सुरक्षित नहीं रहा।हिंदी पट्टी में केजीएफ 2 की सफलता के बाद अब इसे मान लेना चाहिए। केजीएफ 2 की सफलता हिंदी इलाकों में दक्षिण की ब्लॉकबस्टर हैट्रिक है।पहले पुष्पा: द राइज, फिर आरआरआर और अब केजीएफ 2 हिंदी पट्टी में यश, प्रभास,रामचरण, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन धूमकेतु की चमक लेकर आए हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा के समूचे आकाश को अपनी भव्य आभा में ढंक लिया है और यहां के दर्शकों का मनोरंजन करते हुए बहुत सारा प्यार हासिल कर रहे हैं। सिनेमा में नायकों को मिल रहे प्यार का अंदाजा उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस से लगाया जाता । और बॉक्स ऑफिस का विश्लेषण इतना समझने के लिए पर्याप्त है कि भले अभी बॉलीवुड के सितारे कामयाब नजर आते हों, बावजूद अपनी ही भाषा के दर्शकों में बॉक्स ऑफिस पर उनका प्रभाव महानायकों जैसा तो नहीं रहा। प्रभास दक्षिण के फिल्मों की रिकॉर्डतोड़ सफलता और उसी अवधि में बॉलीवुड से बिगेस्ट फ्लॉप फिल्मों को देखकर लगने लगा है कि अब दक्षिण के पांच सितारों के आगे बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे छोटे नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के किसी भी सितारे का स्टारडम सुरक्षित
बॉलीवुड के किसी भी सितारे का स्टारडम सुरक्षित

इसे भी पढ़े :- पुष्पा: द राइज’,और ‘आरआरआर’ और अब ‘केजीएफ 2’ ..साउथ की इन 3 फिल्मों की महान सफलता की पीछे 3 अहम वजहें

बॉलीवुड के किसी भी सितारे का स्टारडम सुरक्षित नहीं

एसएस राजमौली के निर्देशन में प्रभास स्टारर बाहुबली 2 के बाद तो लगभग ऐसा ही माहौल बना हुआ है। बाहुबली 2 साल 2017 में आई पांच साल पहले आई फिल्म के हिंदी वर्जन ने 510 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।यह हिंदी भाषा में किसी भी फिल्म की अब तक की सर्वश्रेष्ठ कमाई है।

केजीएफ 2 की रिकॉर्ड बुकिंग शुरू हो
केजीएफ 2 की रिकॉर्ड बुकिंग शुरू हो

असल में एक हफ्ता पहले ही केजीएफ 2 की रिकॉर्ड बुकिंग शुरू हो गई थी। पहले लगा था कि भिड़ेंगे लेकिन एडवांस बुकिंग ने उनकी मनपसंद शोकेसिंग की संभावनाओं को तार-तार कर किया।

साउथ की फिल्मो के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अब खतरे में

इसी अवधि में आई रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की पद्मावत ने 13 हफ़्तों में 300 करोड़ से कुछ ज्यादा का लाइफटाइम कलेक्शन निकाला।अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कटरीना कैफ की ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान ने हिंदी सिनेमा इतिहास की दूसरी सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग हासिल करने के बावजूद 150 करोड़ ही कमा पाई।आमिर की दंगल को जरूर पिछले कुछ सालों में एक अपवाद माना जा सकता है जिसने 387.38 करोड़ की कमाई की।

बड़ी फिल्मों की तुलना में इसी अवधि में बॉलीवुड की बर्बाद हुई
बड़ी फिल्मों की तुलना में इसी अवधि में बॉलीवुड की बर्बाद हुई

सलमान खान की भारत ‘ट्यूबलाईट’ वाली गति का ही शिकार बनी और 200 करोड़ से कुछ ज्यादा ही कमा पाई।रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ भी आठ हफ़्तों में 317.91 करोड़ से ज्यादा नहीं कमा पाए।और तो और बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की जीरो पांच हफ़्तों में कुल जमा 90.28 करोड़ का कलेक्शन ही निकाल पाई।बड़ी फिल्मों की तुलना में इसी अवधि में बॉलीवुड की बर्बाद हुई फिल्मों की लिस्ट बनाए तो शब्द और कागज काम पड़ जायेंगे।

इसे भी पढ़े :- आखिर क्यों पसंद आ रहा है लोगो को रवीना टंडन का ये रूप देखकर लोग कर रहे है तुलना शिवगामी के साथ

केजीएफ 2 की सफलता के बाद

बॉलीवुड की ज्यादातर बड़ी फ़िल्में अगले कुछ महीनों में रिलीज के लिए शेड्यूल हैं।हालांकि यह तय नहीं है कि उनके मुकाबले में दक्षिण की कोई फिल्म नहीं होगी।

केजीएफ 2 की सफलता के बाद
केजीएफ 2 की सफलता के बाद

प्रभास की सालार और आदिपुरुष आने वाली है।दक्षिण के कई अन्य उत्साहित सितारे भी अपने प्रोजेक्ट को हिंदी में लाना चाहते हैं।ये फ़िल्में अपनी सुविधा की तारीखों पर ही आएंगी।और जो रुझान है उससे तो यही लग रहा कि शायद साउथ से क्लैश में आने वाली बॉलीवुड फिल्मों को रिलीज विंडो बदलने पर मजबूर होना पड़े।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram