80-90 के दशक में एक जमाना हुआ करता था जब गोविंदा की फिल्में जबरदस्त कमाई करती थी। एक वक्त ऐसा था जब कहते थे कि अगर गोविंदा की फिल्में रिलीज नहीं होंगी तो फिल्म इंडस्ट्री बंद हो जाएगी। हालांकि धीरे-धीरे ऐसा वक्त आ गया कि गोविंदा पीछे रह गए है और बाकी सितारे उनसे बहुत आगे निकल गए। आज जहां गोविंदा के साथ के हीरो एक से बढ़कर एक फिल्में कर रहे हैं और सिनेमा में सक्रिय हैं तो वहीं अब गोविंदा फिल्मों से लगभग दूर हो चुके हैं। उनकी पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं। बॉलीवुड में उनकी दूसरी पारी बाकी हीरो की तरह सफल नहीं रही।एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के नंबर वन हीरो गोविंदा की कुल संपत्ति करीब 151 करोड़ रुपये हैं। उनके पास मुंबई और उसके आस पास के इलाके में 3 बंगले भी हैं। गोविंदा अपने परिवार के साथ जुहू वाले बंगले में रहते हैं। गोविंदा के पास मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है। इसके साथ ही वो सलाना 16 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं।
इसे भी पढ़े :- रीना रॉय के पति ने उन्हें निकाल दिया था घर से बाहर, बुरे वक्त में एक्टर्स की मदद करके शत्रुघन सिन्हा बने मसीहा
करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं राजा बाबू गोविन्दा
दरअसल गोविंदा भले ही फिल्मों में ना नजर आते हों लेकिन ब्रांड इंडोर्समेंट और रियल स्टेट से अच्छी कमाई करते हैं। उन्होंने रियल स्टेट की कई प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है साथ ही उन्हें कई विज्ञापन मिलते हैं जिसके चलते गोविंदा करोड़ो में कमाई करते हैं।गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म ‘इलजाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।वो ‘हीरो नंबर वन’, ‘कुली नंबर वन’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘राजा बाबू’, ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी कई फिल्में कीं और सुपरहिट बन गए
अगर एक्टर की नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 18 मिलियन यानी करीब 135 करोड़ रुपये है। खबरों की मानें तो गोविंदा एक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ रुपये फीस लेते हैं तो वहीं ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए एक्टर 2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। गोविंदा हर साल करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
इसे भी पढ़े :- मलाइका अरोड़ा और अर्जुन अपने इस रिश्ते को लेकर एक दूसरे पर भड़के अपने और दोनों ने कही इतनी बड़ी बात
जीते हैं आलीशान लग्ज़री लाइफ़्स्टायल
कमाई’हीरो नंबर 1′ कहे जानें वाले गोविंदा इतने करोड़ के हैं मालिक, जानें कैसे करते हैं कमाई एक्टर ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाई है और उन्होंने कॉमेडी,एक्शन और साथ ही गंभीर फिल्मों में कमाल का काम किया है.
हालांकि गोविंदा की एक्टिंग से ज्यादा लोग उन्हें उनके डांस के लिए याद करते हैं.तीन दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने कमाल की फिल्में दी हैं. ऐसे में आज चलिए जानते हैं कि सभी के दिलों पर राज करने वाले एक्टर आखिर कितनी संपत्ति के हैं मालिक.151.28 करोड़ रुपये है पूरी संपत्ति।
View this post on Instagram
एक ऑनलाइन पोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा की कुल संपत्ति 151.28 करोड़ रुपये (20 मिलियन डॉलर) आंकी गई है।गोविंदा की नेटवर्थ उनके ब्रांड एंडोर्समेंट के कारण है। खबरों के अनुसारएक्टर हर साल करीब 16 करोड़ रुपए कमाते हैं, 3 बंगले के हैं।
मालिक इसके अलावा गोविंदा के पास मुंबई और उसके आसपास के इलाके में 3 बंगले हैं।इनमें एक बंगला मड आइलैंड पर है और एक बंगला मुंबई के पॉश एरिया जुहू में हैं, जिसमें वो अपने परिवार के साथ रहते हैं। इनके अलावा उन्होंने रियल स्टेट की कई प्रोपर्टी में इनवेस्ट किया है।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy.com जुड़े रहे।