बात आज गुजरे जमाने की चर्चित एक्ट्रेस रहीं शशिकला की जो ना सिर्फ फिल्मों बल्कि टीवी सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग के झंडे गाढ़ चुकी हैं। शशिकला की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है।जी हां, एक्ट्रेस का जन्म एक बेहद अमीर खानदान में हुआ था।कहते हैं कि शशिकला के पिता अपने ज़माने के बड़े और मशहूर बिज़नेसमैन थे, घर में नौकर चाकर थे और ऐशो आराम का वो सारा सामान मौजूद था जिसकी लोग कल्पना ही कर सकते हैं ।70 के दशक की हिट एक्ट्रेस शशिकला ने आज ही के दिन यानी 4 अप्रैल को दुनिया को अलविदा बोल दिया था। 88 वर्ष की आयु में अभिनेत्री ने आखिरी सांस ली है। उन्होंने तकरीबन 100 बॉलीवुड मूवीज में काम किया। फिलहाल वो लंबे समय से बॉलीवुड से दूर चली गई थी। शशि का पूरा नाम शशिकला जावलकर था। शशि एक मराठी परिवार से संबंध रखती थी। शशिकाला की जिंदगी भी कई मुश्किलों से भरी हुई थी। उन्होंने मूवीज में हीरोइन के साथ-साथ नेगेटिव किरदार भी अदा किया था।
इसे भी पढ़े :- भारती सिंह के घर गूंजी किलकारी, जब भारती ने एक बेटे को दिया जन्म फिर हर्ष ने जताई ख़ुशी कहा मै पापा बन गया
मजबूरी में लोगों के घरों में नौकरानी का काम किया शशिकला ने
कहा जाता है कि अभिनेत्री बनने से पहले शशिकला ने मजबूरी में लोगों के घरों में नौकरानी का काम किया और बहुत स्ट्रगल के उपरांत उन्हें फिल्मों में काम मिला।असल में शशिकला का परिवार खूब अमीर था और उनके पिता बड़े व्यापारी थे। लेकिन शशिकला को नाचने-गाने और अभिनय का शौक था। इसलिए सोलापुर जिले के कई शहरों में शशिकला ने कई स्टेज शोज के हर किसी का दिल जीता था। उस समय शशिकला मात्र 5 वर्ष की थी। लेकिन किस्मत में न जाने क्या लिखा था। एक समय ऐसा आया जब शशिकला के पिता कंगाल हो गए और गुजारा करना भी कठिनाई से भ गया। तब शशिकला के पिता परिवार को मुंबई ले आए थे।
मुंबई में शशिकला ने काम मिलने का खूब कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिल पाया। तब मजबूरी में उन्होंने लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया था। एक बार इंटरव्यू में बोला था कि, ‘नौकरानी का काम करने के बीच उनकी मुलाकात एक अभिनेत्री और सिंगर नूरजहां से हुई जिन्हें उनका फेस बहुत पसंद आया। नूरजहां ने अपने पति से कहकर शशिकला को मूवी में काम दिलवा दिया। इस तरह से शशिकला ने 1945 में मूवी ‘जीनत’ में काम किया और इस फिल्म के लिए उन्हें 25 रुपए मेहनताना दिया गया। इसके बाद उन्हें लगातार कई फिल्में की और पीछे पलटकर भी नहीं देखा।
इसे भी पढ़े :- कॉमेडियन भारती सिंह बनी एक बेटे की माँ और पिता हर्ष लिंबाचिया दिखे बेहद खुश
पिता ने भाई की पढ़ाई में लगा दिए थे सारे पैसे
शशिकला ने ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मेरे पिता पूरी कमाई अपने छोटे भाई को भेजा करते थे। वो लंदन में पढ़ाई कर रहा था। हम छह भाई-बहन थे। पिता ने अपने परिवार से अधिक भाई की जरूरतें पूरी कीं। एक वक़्त ऐसा आया जब उनके छोटे भाई यानी मेरे चाचा की बहुत अच्छी नौकरी लग गई।
लेकिन तब उन्होंने हमारे परिवार को पीछे छोड़ दिया। मेरे पिता दिवालिया हो चुके थे।शशिकला ने बताया कि वो दिन बहुत मुश्किल भरे थे । तकरीबन 8 दिन तक हम लोगों को खाना नहीं मिला । हम लोग प्रतीक्षा करते थे कि कोई हमें अपने घर पर लंच के लिए इनवाइट कर ले।’हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।